देश में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है। देश के अलग अलग हिस्सों में लोग जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,341 लोगों की मौत हुई है। लेकिन इन सब बातों से दूर बंगाल में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह चुनावी प्रचार में काफी व्यस्त है। लेकिन यहां भी एक चौंकाने वाली बात है कि उनकी रैली और जनसभाओं में कोविड प्रोटोकॉल नदारद है। अब इस बात को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स नेताओं को ट्रोल कर रहे हैं।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया। ट्वीट कर पीएम ने कहा कि आज कई विधानसभा और लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं।
वही सोशल मीडिया पर लोग पीएम मोदी को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर का कहना है कि 24 मार्च 2020 कोरोना के केस कम थे तब पीएम मोदी घरों में रहने की बात कर रहे थे और अब 17 अप्रैल 2021 को कोरानो के 2 लाख 34 हजार आ रहे हैं तो पीएम मोदी खुद रैली कर रहे हैं।
गौरतलब है कि राज्य विधानसभा चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में छह और रैलियां कर सकते हैं। जिसमें मालदा, मुर्शिदाबाद, कोलकाता दक्षिण और बोलपुर जैसी प्रमुख सीटें शामिल हैं। बीते दिनों के हालात देखने के बाद इस बात का साफ अंदेशा है कि पीएम मोदी अभी व्यस्त रहेंगे।