इंटरनेशनल

पाकिस्तानी सांसद ने बताया, टिड्डी खाने से नहीं होगा कोरोना!

नई दिल्लीः पाकिस्तान (Pakistan) इन दिनों दो बड़ी आपदाओं से जूझ रहा है. एक कोरोना वायरस और दूसरा टिड्डी. पाकिस्तान में अभी तक 2 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमित मरीज मिल चुके हैं और वहीं टिड्डी दल के हमले से भी पूरा देश परेशानी झेल रहा है. टिड्डी दल के अटैक के चलते इन दिनों पूरे पाकिस्तान के किसान परेशान हैं. देश की अर्थव्यवस्था के लिए भी यह बड़ी समस्या बन गई है. ऐसे में पाकिस्तान दोनों ही समस्याओं से निकलने की कोशिश में जुटा है और इस बीच पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य रिजाय फहयाना ने कोरोना वायरस का एक अजीबो-गरीब बयान सामने आया है.

दरअसल, रियाज फहयाना का दावा है कि टिड्डी से कोरोना वायरस का इलाज संभव है. रियाज के इस बयान के बाद पाकिस्तान एक बार फिर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गया है, जहां लोग पाकिस्तानी सांसद के इस बयान पर उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. रियाज ने पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कहा कि- ‘टिड्डे खाने से व्यक्ति का इम्यून सिस्टम मजबूत होता है. जिससे कोरोना वायरस का इलाज भी संभव है. इसलिए इस दिशा में रिसर्च होनी चाहिए, क्योंकि टिड्डों के जरिए इस महामारी से निपटा जा सकता है.

सरकार को इसके लिए ज्यादा कोशिश करने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि यह पहले ही साबित हो चुका है कि टिड्डियों से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. इससे साबित होता है कि टिड्डियों से कोरोना वायरस का इलाज हो सकता है और टिड्डी से कोरोना वायरस एंटीबॉडी बन सकता है. बता दें इससे पहले पाकिस्तानी मंत्री ने भी कोरोना वायरस के इलाज के लिए अजीबो-गरीब इलाज बताया था. फजल उर रहमान ने ‘सोने (sleep)’ को कोरोना वायरस का इलाज बताया था. फजल उर रहमान के मुताबिक, ‘जितना ज्यादा आप सोते हैं, कोरोना वायरस भी आपके साथ सोएगा और यह आपको तब नुकसान नहीं पहुंचाएगा. मतलब जब आप सोते हैं तब यह सोता है और जब आप मर जाते हैं तो यह भी मर जाता है.

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *