अमृतसर: यहां जोड़ा फाटक के पास दशहरा कार्यक्रम के दौरान हादसे के मामले में सौरव मदान उर्फ मिट्ठू मदान सोमवार को सामने अाया ओर पूरी घटना पर रोते हुए सफाई दी। उसने एक वीडियो जारी कर कहा है, यह तो कुदरत का कहर था, इसमें हमारा क्या दोष है। इस कार्यक्रम के लिए प्रशासन और पुलिस से अनुमति ली गई थी। इसके साथ ही कार्यक्रम के लिए पूरी व्यवस्था की गई थी। उसने पूरे मामले में कुछ शरारती तत्वों पर साजिश करने का भी आरोप लगाया है।
जो हालत बन गए हैं उससे दिल बहुत दुख रहा
साैरभ मदान ने सोमवार को एक वीडियो जारी कर पूरे मामले पर सफाई दी। उसने कहा, जोड़ा रेल फाटक पर जो घटना हुई वह बेहद दुखद और कभी न भुलाया जा सकने वाली त्रासदी है। इस हादसे से मेरा और मेरे परिवार के लोगों का रोम-रोम दुखी है। जो हालत बन गए हैं उससे दिल बहुत दुख रहा है। मैं बता नहीं सकता मेरी क्या हालात है। हमने यह दशहरा सभी लोगों को इकट्ठा करने के लिए किया था। कार्यक्रम के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी।
सुरक्षा सहित अन्य सारे प्रबंध किए गए थे
सौरव मदान ने वीडियो में कहा है कि हमने दशहरा कार्यक्रम और रावण दहन का आयोजन मैदान में किया था, न की रेलवे ट्रैक पर। कार्यक्रम आयोजन का मतलब हाेता है कि जहां सारी व्यवस्था की गई हो और कुर्सियां अादि लगाई गई हो। रेलवे ट्रैक पर ऐसी काेई व्यवस्था नहीं की गई थी। कार्यक्रम का आयोजन मैदान में बाउंड्री के अंदर हो रहा था। सौरव मदान ने वीडियो में कहा है, हमने कार्यक्रम के लिए हर तरह से अनुमति ले रखी थी। आयोजन के दौरान सुरक्षा सहित अन्य सारे प्रबंध किए गए थे। मैदान में फायर ब्रिगेड की गाड़ी अौर पानी के टैंंकरों की व्यवस्था की गई थी।
कुछ शरारती तत्वों ने साजिश की
सौरव मदान ने कहा, कार्यकम चल रहा था और दशहरा कार्यक्रम लोग देख रहे थे। जिस मैदान में कार्यक्रम हो रहा था उसमें करीब 8-10 फीट ऊंची बाउंड्री भी है, लेकिन लोग रेलवे ट्रैक पर भी खड़े थे। इसी दौरान ट्रेन आ गई और यह हादसा हाे गया। यह कुदरत का कहर था और इसमें हमारी क्या गलती थी। हमने करीब 10 बार घोषणा कर लोगों काे रेलवे लाइन से हटने को कहा गया था। हमने कार्यक्रम के दौरान सारी संभव व्यवस्था की, लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने साजिश की।
सुरक्षा की मांग की थी
कांग्रेस पार्षद विजय मदान के बेटे व आयोजक सौरभ मदान ने कहा कि हमने 19 अक्टूबर के आयोजन के लिए पुलिस से अनुमति ली थी। हमने कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डाक्टर नवजोत कौर सिद्धू के बतौर मुख्य अतिथि आने की जानकारी भी दी थी। इसके लिए सुरक्षा की मांग की थी।
शर्ते पूरी न करने पर नहीं हो सकता आयोजन: पुलिस
अमृतसर पुलिस के डीसीपी अमरीक सिंह ने कहा कि आयोजकों को जरूरी एनओसी लेने व शर्ते पूरी करने को कहा गया था। इसके बिना आयोजन नहीं हो सकता था।
हमसे नहीं ली गई अनुमति: निगम कमिश्नर
अमृतसर नगर निगम कमिश्नर सोनाली गिरी ने फिर दोहराया कि उनसे धोबीघाट में आयोजन के लिए अनुमति नहीं ली गई थी। हमें आयोजन की जानकारी नहीं थी।
————–
दशहरा कमेटी की ओर से लिखा गया पत्र और पुलिस का जवाब
सेवा में,
डीसीपी साहिब,
जिला अमृतसर।
विषय: दशहरा मनाने संबंधी।
श्रीमान जी,
निवेदन यह कि मैं सौरभ मदन मिट्ठू प्रधान दशहरा कमेटी ईस्ट, अमृतसर का निवासी हूं। हमारी कमेटी की ओर से तिथि 19-10-2018 को धोबीघाट, गोल्डन एवेन्यू, अमृतसर में दशहरा का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग इकट्ठे होंगे। यहां मैं यह बताना चाहता हूं कि इसमें मुख्य मेहमान कैबिनेट मंत्री श्री नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी श्रीमती नवजोत कौर सिद्धू आ रहे हैं। इसलिए लोगों की सुरक्षा के लिए हमें आप की ओर से पुलिस सुरक्षा की जरूरत है। कृपया हमें सुरक्षा मुहैया करवाई जाए।
-धन्यवाद सहित,
आप जी के विश्वासपात्र,
दशहरा कमेटी ईस्ट।
————-
थाने का पत्र-
थाना मोहकमपुरा
वाहवाला पत्र नंबर 2015-डीएसके, तिथि 10-10-18 के संबंधी रिपोर्ट
श्रीमान जी,
निवेदन यह कि उपरोक्त नंबरी पत्र जिला सांझ केंद्र अमृतसर सिटी से बजरिया मेल से मोसूल थाना हुई, जिसमें सौरभ मदन मिट्ठू प्रधान दशहरा कमेटी ईस्ट अमृतसर की ओर से तिथि 19-10-2018 को धोबीघाट गोल्डन एवेन्यू अमृतसर में दशहरा का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा होंगे और लाउड स्पीकर की इजाजत लेने के बारे मोसूल थाना हुई है। दशहरा में करीब 20000 लोगों के आने की संभावना है। इसमें मुख्य अतिथि कैबिनट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी श्रीमती नवजोत कौर सिद्धू आ रहे हैं। हम दशहरा शांतिपूर्वक मनाएंगे। माननीय सुप्रीम कोर्ट और माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों की पालन करते हुए दायरे में रहेंगे। लाउड स्पीकर धीमी आवाज में चलाएंगे। इसलिए दशहरा मनाने की अनुमति दी जाए। सुरक्षा के प्रबंध किए जाएं। माननीय सुप्रीम कोर्ट और माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों की पालना करते हुए दायरे में रहेंगे और लाउड स्पीकर धीमी आवाज में चलाएंगे। किसी तरह की यातायात में विघ्न नहीं डालेंगे। और न ही दशहरा में हथियार लेकर जाएंगे। मुकामी पुलिस को इनके दशहरा मनाने में कोई एतराज नहीं है जी। रिपोर्ट पेश है जी।
मुख्य अधिकारी,
थाना मोहकमपुरा
अमृतसर।
तिथि : 17-10-18