आशुतोष गुप्ता, रायबरेली: कोविड के बाद लंबे समय से बंद विद्यालय फिर से खोल दिए गए इसके बाद विद्यालयों में छात्र और छात्राओं का फिर से जाना शुरू हुआ । विद्यालय खुलने के साथ ही यह देखा जा रहा था कुछ अराजक तत्व बेवजह विद्यालय के आसपास चक्कर काटा करते है। जब इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो मिशन शक्ति के तहत डलमऊ कोतवाली की सब इंस्पेक्टर अर्चना सिंह यादव ने जो कि मिशन शक्ति कार्यक्रम को लीड भी कर रही हैं ने सिविल ड्रेस में अपनी टीम के साथ जाकर वहां पर मार्च किया और छात्रों से अनुरोध किया कि आप पढ़ाई करने आए हैं सिर्फ विद्यालय में रहे।
यदि कोई अराजक तत्व बेवजह विद्यालय के आसपास दिखाई देगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।वही छात्राओं को रोक कर उनसे बात भी की और उनको मिशन शक्ति के बारे बताया।आपको बता दें कोतवाल डलमऊ बृजमोहन सिंह के आने के बाद उनकी अगुवाई में मिशन शक्ति को लीड करने वाली सब इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने अराजक तत्वों पर बड़ी लगाम कसी । और जब हमारी टीम ने उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि विद्यालय के आसपास मिशन शक्ति की टीम सिविल ड्रेस में रहेगी और सिविल ड्रेस में भी रहकर अपना काम करेगी। आपको बता दे कि कुछ दिनो पहले दो छात्रों का आपस में मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ था जिसको संज्ञान में रखकर सबइंस्पेक्टर अर्चना सिंह यादव ने विशेष कर छात्रों से समय पर विद्यालय पहुंचने को कहा और बेवजह स्कूल के आस पास न घूमे क्योंकि डलमऊ पुलिस की नजर आप पर है।