डॉ ब्रह्म प्रकाश सिंह मेमोरियल सोसाइटी द्वारा शिक्षा एवं पर्यावरण विषय पर 26 जून से दो दिवसीय ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया है। सोसाइटी के अध्यक्ष, डॉ प्रेम प्रकाश सिंह ने बताया कि इसमें शिक्षा एवं पर्यावरण के क्षेत्र के विशिष्ट वक्ता अपना अनुभव एवं ज्ञान बच्चों के साथ साझा करेंगे।
इसके साथ ही साथ तकनीकी शिक्षा, कला, साहित्य, संस्कृति आदि विषयों पर देश के विभिन्न प्रोफेसर एवं विशिष्ट वक्ता छात्रों से अपनी बात साझा करेंगे। कल के कार्यक्रम में प्रो. कल्पलता पांडेय, कुलपति एवं प्रो. ए. डी. एन. बाजपेयी, कुलपति नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति विषय पर अपना मत प्रस्तुत करेंगे। अविष्कार इंडिया के संस्थापक डॉ. श्रीधर पी, बच्चों को विज्ञान के गूढ़ रहस्यों को साधारण प्रयोगों द्वारा समझाएंगे एवं अन्य सत्र में चिकित्सा एवं साहित्य के क्षेत्र के विशेषज्ञ अपना व्यख्यान देंगे। कोरोना को देखते हुए यह व्याख्यान इस बार ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है।