देश

सामाजिक विकास सरकार का ही नहीं समाज का भी साझा दायित्व है- निकी डबास

पोषण एवं प्राकृतिक स्वास्थ्य विज्ञान संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष निकी डबास जैन नगर में सामाजिक विकास की मुहिम को लगातार आगे बढ़ा रही हैं। निकी गंदगी को खत्म करने और लोगों को स्वस्थ जीवन देने के लिए कच्ची गलियों के भराव गंदे पानी के निकास के लिए नालियों का प्रबंधन, पेड़ लगाने का प्रबंध, पेड़ों की सुरक्षा के लिए लोहे के जाल का प्रबंध तथा कूड़े के सही विसर्जन के प्रबंध पर जोर डे रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही मुहिम स्वच्छ भारत देश के लिए आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। स्वच्छ भारत ही स्वस्थ भारत का आधार बन सकता है। उन्होंने बताया कि उत्तम एवं स्वस्थ जीवन का आधार शुद्ध वायु स्वच्छ वातावरण शुद्ध जल एवं पोषक आहार है, अतः सर्वप्रथम हमें समाज में गंदगी को समाप्त करना होगा। निकी ने इसकी शुरुआत देश की राजधानी दिल्ली से की है दिल्ली की एक कॉलोनी जैन नगर जो कि शहरी स्लम का हिस्सा है इसकी सफाई एवं विकास की जिम्मेदारी सामाजिक दायित्व के माध्यम से किया जाएगा। निकी ने जैन नगर की एक गली को न्यूट्रिशन स्ट्रीट बनाने का फैसला किया है जिसमें भराव कर उसे पक्का करने तथा नालियों का प्रबंध एवं पेड़ लगाने का काम किया जाएगा।

निकी कहती हैं कि यदि समाज में सब लोग मिलकर आपसी सहयोग से अपने आसपास का जीवन सुधारने का प्रयास करें तो देश का विकास और तेज गति से होगा। सामाजिक जीवन स्तर अच्छा होगा साथ ही गंदगी कम होगी स्वास्थ्य स्तर बढ़ेगा बीमारियों पर होने वाला व्यय कम होगा तथा कार्य क्षमता बढ़ेगी जिससे आर्थिक स्तर भी अच्छा होगा।

सोसाइटी डेवलपमेंट अवार्ड का आयोजन

सामाजिक सुधार के इन कार्यो को सफल बनाने के लिए सोसाइटी डेवलपमेंट अवार्ड का आयोजन भी किया गया है कार्यक्रम का आयोजन 7 सितंबर 2018 को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर लोधी रोड नई दिल्ली में होगा डॉ निकी डबास ने बताया कि प्रकार की सकारात्मक सामाजिक पहल से लाखों जिंदगी तो सुधरेंगी। इस मुहिम में निकी का साथ देने के लिए आप नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं-

9311178777
9873576679

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *