संसद भवन, नई दिल्ली: एनडीए सरकार के खिलाफ लोकसभा में विपक्ष द्वारा पेश अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी है। बीजू जनता दल और शिवसेना चर्चा में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। राहुल गांधी ने मोदी के लिए ‘जुमला स्ट्राइक’ शब्द का इस्तेमाल किया। रामविलास पासवान ने कहा- 2019 में पीएम की कोई वैकेंसी नहीं है। अब 2024 की तैयारी करें। अगर वोटिंग होती है तो मौजूदा सीटों के लिहाज से भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए आसानी से जीत जाएगा। बीजेडी और शिवसेना के वोटिंग में हिस्सा नहीं लेने पर लोकसभा में सदस्यों की संख्या 497 रहेगी। बहुमत के लिए 249 वोट जरूरी होंगे। अकेले भाजपा के पास 274 सांसद हैं।