राज्य

लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को गिराने के लिए पुडुचेरी की जनता अगले विधानसभा चुनाव में BJP को उचित जवाब देगी- नारायणसामी

ए राघवन, पुडुचेरी: पुडुचेरी के निवर्तमान मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी. नारायणसामी ने बुधवार को केंद्रशासित प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की खबर पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लागू करना लोकतंत्र की हत्या है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को उपराज्यपाल की सिफारिश के आधार पर पुडुचेरी विधानसभा को भंग करने को मंजूरी दी है।

पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायणसामी ने आरोप लगाया कि नामित विधायकों का उपयोग मोदी सरकार द्वारा लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को गिराने के लिए किया गया और पुडुचेरी की जनता अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को उचित जवाब देगी। उन्होंने बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया।

बता दें कि बीते हफ्ते कांग्रेस ने दक्षिण में अपनी एकमात्र सरकार खो दी क्योंकि विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का सामना करने से पहले नारायणसामी की सरकार गिर गई। नारायणसामी और उनके विधायकों द्वारा वाकआउट के बाद स्पीकर वीपी शिवकोझुंडू ने घोषणा की थी कि सरकार अपना बहुमत खो चुकी है। इसके बाद सोमवार को मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने लेफ्टिनेंट गवर्नर टी. सौंदराजन को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *