अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है। इसके बाद अफगानी नागरिकों को तालिबानियों का खौफ सता रहा है। तालिबान को लेकर चर्चित शायर मुनव्वर राना ने बड़ा बयान दिया है। मुनव्वर राना ने कहा कि तालिबान गुट को आतंकी नहीं कहा जा सकता है। इससे पहले भारत में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता सज्जाद नोमानी ने तालिबान के समर्थन में बयान दिया है। इतना ही नहीं, समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान ने भी तालिबान की तारीफ की थी। इस मामले में यूपी पुलिस ने शफीकुर्रहमान पर केस भी दर्ज किया है।
