रायपुर: देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश गुरुवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंचा। अटल जी की श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के दो मंत्री अजय चंद्राकर और बृजमोहन अग्रवाल ठहाके मारकर हंस रहे थे। इसका एक वीडियो सामने आया है। शोकसभा के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि जो राज्य की भाजपा सरकार के लिए फजीहत की वजह बन गया। साथ ही विरोधी पार्टी कांग्रेस को हमला बोलने का मौका मिल गया।
वीडियो वायरल
दरअसल, बीते बुधवार को अटल जी की श्रद्धांजलि सभा के दौरान मंच पर मौजूद दो मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर हंसी-ठिठोली करते दिखे। शोक सभा में दो मंत्रियों की हरकत देख बगल में बैठे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक असहज हो गए और उन्हें डांट लगा दी। कौशिक की डांट के बाद दोनों मंत्री शांत हुए। भाजपा मंत्रियों की हंसी-ठिठोली का वीडियो वायरल हो गया है और ये सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।
बताया जा रहा है यह घटना उस वक्त की है जब अस्थि कलश यात्रा भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर पहुंची थी। कार्यक्रम के दौरान मंच पर बैठे अजय चंद्राकर ने भाजपा राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय को मोबाइल पर डेंगू बीमारी की कुछ वीडियो क्लिप दिखाई। जिसके बाद दोनों मंत्री ठहाके मारने लगे।
अटल जी मृत्यु को भाजपा चुनावी मौके पर भुनाने की कोशिश कर रही
अटल जी की शोक सभा में भाजपा मंत्रियों के कारनामे के बाद कांग्रेस ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा कि शोकसभा के मंच पर ऐसा होना अशोभनीय है। भाजपा में कितना आडंबर और दिखावा है, यह यहां दिख रहा है। वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता शैलेष नितिन त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि अटल जी मृत्यु को भाजपा चुनावी मौके पर भुनाने की कोशिश कर रही है। अस्थि कलश यात्रा को पॉलिटिकल स्टंट के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। इस यात्रा से भाजपा के किसी भी नेता का कोई भी भावनात्मक जुड़ाव नहीं है। यात्रा के जरिए सरकारी तंत्र का भी भाजपा सरकार दुरूपयोग कर रही है।