उत्तर प्रदेश

आतंकी मिशन पर कानपुर आया हिज्बुल का आतंकवादी गिरफ्तार, गणेश चतुर्थी पर वारदात की थी योजना

कानपुर : दहशत से कानपुर की धरती को लहूलुहान करने की मंसूबे लेकर वह उत्तर प्रदेश आया था। इंसानियत को मारने का उसका इरादा था। मगर यूपी एटीएस ने हिज्बुल मुजाहिदीन के एक संदिग्ध आतंकवादी कमर-उज-अमन उर्फ डॉ हुरैरा को गिरफ्तार करके उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। कमर-उज-अमन असम का रहने वाला है। अप्रैल में उसने एके-47 लिए हुए अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर डाली थी, जिसमें उसने अपना नाम डॉ हुरैरा लिखा था. तभी से सुरक्षा एजेंसियां उसकी तलाश कर रही थीं।

मां ने कहा था कि सरकार को उसे गोली मार देनी चाहिए

डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि यूपी एटीएस ने एनआईए की मदद से आज उसे कानपुर के शिवनगर से गिरफ्तार कर लिया। सोशल मीडिया पर एक-47 के साथ उसकी तस्वीर आने के बाद उसकी मां ने कहा था कि सरकार को उसे गोली मार देनी चाहिए। और उसकी बहन ने कहा था कि अगर वह मर जाए तो उसकी लाश उनके घर न भेजी जाए क्योंकि किसी आतंकी से उनका कोई रिश्ता नहीं हो सकता।

मंदिर की रेकी करने का वीडियो भी मिला

डीजीपी ओपी सिंह का कहना है कि वह गणेश चतुर्थी के मौके पर कोई वारदात करना चाहता था. उसके फोन से कानपुर के एक मंदिर की रेकी करने का वीडियो भी मिला है। उसने पूछताछ में हिज्बुल मुजाहिदीन का सदस्य होना स्वीकार किया है और यह भी स्वीकारा है कि उसे कानपुर आतंकी मिशन पर भेजा गया था।

ट्रेनिंग किश्तवाड़ से ऊपर पहाड़ के जंगलों में ली

कमर-उज-अमन बीए के तीसरे साल के इम्तिहान में बैठा लेकिन पास नहीं हो सका। उसने कम्प्यूटर कोर्स और टाइपिंग का डिप्लोमा किया है। वह सन 2017 में कश्मीर में ओसामा नाम के एक शख्स से मिला था, जिसके जरिए वह हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ। उसने हुज्बुल मुजहिदीन की ट्रेनिंग किश्तवाड़ से ऊपर पहाड़ के जंगलों में ली। 2013 में असम में उसकी शादी हुई थी  उसका एक बेटा भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *