मीटू कैंपेन ने बड़े-बड़ों को घेर लिया है। संस्कारी बाबूजी आलोकनाथ के साथ न सिर्फ बाॅलीवुड कई डायरेक्टर्स एक्टर्स घेरे में है बल्कि एक केन्द्रीय मंत्री और पूर्व पत्रकार पर भी शोषण का आरोप लगे हैं पुरुष महिला का केस तो ठीक था लेकिन इन सबके बीच एक चौंकाने वाला केस आया है। जिसमें एक महिला कमीडियन जिनका नाम कनीज सुरका ने दूसरी स्टैंडअप महिला कमीडियन अदिति मित्तल के ख़िलाफ़ यौन शोषण के आरोप लगाए हैं जिसमें बिना इजाज़त जबरन चूमने के आरोप हैं।
कनीज सुरका ने लिखा, ‘मेरे साथ जो हुआ मुझे उसकी कहानी बताने की जरूरत है। दो साल पहले अंधेरी बेस पर मैं करीब 100 लोगों और कई अन्य कमीडियन्स के सामने एक कॉमिडी शो होस्ट कर रही थी। इस बीच अदिति मित्तल अपनी सीट से उठकर मेरे पास स्टेज पर आईं और मुझे बिना मेरी इजाजत के जबरन किस कर लिया। यह मेरे लिए बेहद शर्मिंदगी और शाकिंग अनुभव था। हर शख्स की अपनी इच्छा और एक सीमा होती है, मेरे केस में अदिति ने इसे तोड़ा।
अब मैं चुप नहीं रहने वाली
एक साल पहले मैंने हिम्मत की और अदिति से इस घटना के बारे में बात की। उन्होंने पहले तो मुझसे माफी मांगी लेकिन बाद में मुझ पर ही हावी होने लगीं, जिससे मैं काफी हर्ट हुई।’ ‘मेरे पास सबूत है लेकिन मुझे लगा कि हम पीड़ित पर भरोसा करते हैं। उन्होंने जो कल किया उसने मुझे काफी हर्ट किया है। उनकी वजह से मुझे यह कदम उठाना पड़ा है, लेकिन अब मैं चुप नहीं रहने वाली। वह मुझसे अगर पब्लिक में माफी मांगती हैं तो मैं इस मुद्दे को यहीं बंद कर दूंगी।’ अंत में कनीज ने कहा कि ‘इस पोस्ट को पढ़ने वाले मर्द इसे अपना अजेंडा साधने का मौका न समझें। यह पोस्ट बदला लेने के इरादे से नहीं बल्कि मामले को बंद करने के इरादे से लिखी गई है।’