देश

ज़ी न्यूज की लाइव डिबेट में मौलाना ने महिला वकील से की हाथापाई, पुलिस ने लिया हिरासत में

नई दिल्ली: टीवी डिबेट्स का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में एक न्यूज चैनल में आये दिन मर्यादा तार तार होने की खबरे हम देखत सुनते रहते हैं। टीवी की मर्यादा उस समय फिर से तार तार हो गई जब टीवी चैनल जी हिंदुस्तान के लाइव डिबेट कार्यक्रम में तीन तलाक पर बहस चल रही थी। मामला बरेली की निदा खान के खिलाफ मौलवियों की ओर से जारी फतवे का था। अचानक बहस के दौरान मामला गर्मा गया। मौलाना एजाज अरशद कासमी उग्र हो उठे। उन्होंने शो में हिस्सा लेने आई महिला वकील फराह फैज पर हाथ छोड़ दिया। बीच—बचाव करने के बाद भी मौलाना शांत नहीं हुए। टीवी चैनल के स्टूडियों में  एक महिला की लाइव पिटाई देखकर दर्शक भौचक्के रह गए। उधर डिबेट के दौरान मारपीट की सूचना पर नोएडा पुलिस जी न्यूज हिंदुस्तान केआॅफिस पहुंची और मौलाना को हिरासत में ले लिया।

दरअसल जी न्यूज हिंदुस्तान के दफ्तर में शाम के वक्त तीन तलाक के मामले पर बहस चल रही थी। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आॅल ​इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मुफ्ती एजाज अरशद कासमी और तीन तलाक की मुख्य याचिकाकर्ता फराह फैज आईं हुईं थीं। इस कार्यक्रम मेंं सामाजिक कार्यकर्ता अंबर जैदी भी आईं हुईं थीं। मामला बरेली के आला हजरत खानदान की बहू रह चुकी निदा खान के खिलाफ आला हजरत दरगाह से जारी फतवे का था।

बहस के दौरान मुफ्ती एजाज अरशद कासमी खुद को रुढ़िवादी कहे जाने पर भड़क गए। मुफ्ती अरशद कासमी ने पहले अंबर जैदी के साथ बदसलूकी की। लेकिन बाद में वह फराज फैज पर भड़क गए। दोनों अपनी कुर्सी से उठकर खड़े हो गए। दोनों के बीच तीखी नोंकझोंक होने लगी। अचानक मुफ्ती भड़क गए और उन्होंने फराह फैज पर हाथ उठा दिया। लगातार उन्होंने फराह फैज के बाल नोंचते हुए कई तमाचे जड़ दिए।

मारपीट होते देखकर पैनल में शामिल लोग और स्टूडियो का स्टाफ बीच-बचाव के लिए दौड़ पड़ा। मुफ्ती को किसी तरह नियंत्रित किया गया। इस घटना की सूचना मिलने पर नोएडा पुलिस जी मीडिया के दफ्तर पहुंच गई। पुलिस ने लाइव शो खत्म होने का इंतजार किया। जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ, पुलिस ने मारपीट करने वाले मुफ्ती एजाज अरशद को हिरासत में ले लिया।

 

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *