नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने बतौर प्रधानमंत्री आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य दर्जा देने का वादा भाजपा से विचार विमर्श के बाद किया था और उन्हें उम्मीद थी कि मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस वादे को पूरा करेंगे।
डा. सिंह ने आज राज्यसभा में आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर अल्पकालिक चर्चा के दौरान कहा कि उन्होंने 20 फरवरी 2014 को सदन के पटल पर यह वादा किया था। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर भाजपा नेता एवं उच्च सदन में तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली के साथ विस्तार से विचार विमर्श के बाद यह प्रतिबद्धता व्यक्त की थी।
डा. सिंह ने कहा कि संसद में किये गये वादों का सम्मान करते हुये इन्हें पूरा किया जाना चाहिये। क्योंकि इनका दर्जा संसद की प्रतिबद्धता के समान होता है। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा ”मुझे उम्मीद थी कि मेरे उत्तराधिकारी इस वादे को पूरा करेंगे क्योंकि यह उनके अपने सहयोगी के साथ विचार विमर्श के बाद किया गया था।