राज्य

नंदीग्राम में ममता बनर्जी कर रही हैं व्‍हील चेयर पर रोड शो, जारी है चुनावी घमासान

अरविंद राय, कोलकाता: पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) में सब की नजर हॉटसीट नंदीग्राम (Nandigram) पर लगी हुई है। बता दें कि यहां से राज्‍य की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) चुनावी मैदान में हैं। इस सीट पर ममता बनर्जी का मुकाबला भाजपा प्रत्‍याशी सुवेंदु अधिकारी से है। इस सीट पर ममता बनर्जी को हराने के लिए सुवेंदु अधिकारी (Suavendu Adhikari) दावा कर चुके हैं। वहीं ममता बनर्जी पर इस सीट पर जीत हासिल करने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है, इसी के चलते आज होली के दिन कड़ी धूप में भी ममता नंदीग्राम में रोड शो (Road Show) कर रही हैं।

बता दें कि 8 किलोमीटर लंबा ये रोड शो ठाकुर चौक जाएगा। हालांकि चुनाव प्रचार के लिए ममता बनर्जी गांवों की तरफ चली गई हैं। रोड शो के बाद दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर ममता बनर्जी ठाकुर चौक पर जनसभा को संबोधित करेंगी। इसके बाद 2 बजे दूसरे स्‍थान पर एक और सार्वजनिक सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है। इसके बाद दिन में 3 बजकर 30 मिनट पर नंदीग्राम में स्थित अहमदाबाद हाई स्‍कूल मैदान में भी वह एक और जनसभा को संबोधित करेंगी।

होली के दिन तेज धूप के बीच ममता बनर्जी रोड शो कर रही हैं। बता दें कि नंदीग्राम में नामांकन करने पहुंची कार में चढ़ते समय उनके चोट लग गई थी। उसके बाद से ही ममता बनर्जी व्‍हील चेयर पर हैं। वहीं भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो आज टॉलीगंज में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। मंगलवार 30 मार्च को अमित शाह भी बंगाल पहुंचेंगे। ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल में 1 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा, इसमें नंदीग्राम सीट पर भी मतदान होगा।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *