संसद भवन, नई दिल्लीः लोकसभा में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़से ने विपक्ष सांसदों की जासूसी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लोकसभा की कार्यवाही के दौरान ऑफिसर्स गैलरी में बैठे एक अधिकारी बार-बार उठकर विपक्षी पार्टी के सदस्यों को देख रहे हैं और कुछ नोट्स बना रहे हैं। कांग्रेस की ओर से इस मुद्दे को उठाने के बाद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि वो इस मुद्दे को देखेंगी।
प्रश्नकाल के दौरान सांसद ने उठाया मुद्दा
सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा अध्यक्ष का ध्यान इस ओर आकर्षित किया। उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा में चर्चा के दौरान ऑफिसर्स गैलरी में बैठे एक अधिकारी खड़े होकर विपक्षी पार्टी के सांसदों की ओर देख रहे हैं। इतना ही नहीं इस दौरान अधिकारी कुछ नोट्स भी बना रहे हैं। खड़गे ने अधिकारी के नोट्स बनाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि कोई भी अधिकारी इस तरह से ऑफिसर्स गैलरी में बैठकर नोट्स नहीं बना सकता है।
गैलरी में बैठे एक अधिकारी पर उठाए सवाल
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “हम पर नजर रखी जा रही है। आखिर वह कौन है? वह नोट्स क्यों तैयार कर रहा है? वह सांसदों की संख्या गिन रहा है। इतना ही नहीं खड़गे ने दावा किया कि जब उन्होंने सदन में अधिकारी से जुड़े इस मुद्दे को उठाया, उसी समय वह अधिकारी सदन से बाहर जाते हुए नजर आया।
लोकसभा अध्यक्ष ने दिया जांच का आश्वासन
कांग्रेस सांसद की ओर से इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस मुद्दे को देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑफिसर्स गैलरी की ओर वो नहीं देख सकती हैं लेकिन इस मुद्दे को जरूर देखेंगी। इस मामले में संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि संबंधित अधिकारी उनके मंत्रालय से संबंधित हैं और अपनी ड्यूटी कर रहे थे। इस मामले में मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि लोकसभा की कार्यवाही लाइव टेलीकॉस्ट होता है। सदन में क्या हो रहा है ये सभी लोग देख सकते हैं।