उत्तर प्रदेश

Loksabha 2024- जून माह तक रेलवे ओवरब्रिज बनने से लालगंज जाम मुक्त होगा -अजय अग्रवाल

Ashutosh Gupta, Raebareli: आखिरकार 5 वर्षों के बाद लालगंज बाईपास पर टूटे हुए पुल का निर्माण कार्य तेजी से शुरू कराने में भाजपा नेता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अजय अग्रवाल को सफलता मिल ही गई है। 2014 में रायबरेली संसदीय सीट से सोनिया गांधी के खिलाफ भाजपा से चुनाव लड़ चुके अजय अग्रवाल रायबरेली की जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करते रहते हैं ।

20 दिन पूर्व जब व्यापार मंडल और भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री अग्रवाल से फतेहपुर-लालगंज के बाईपास के टूटे हुए पुल के बाबत जानकारी दी और रेलवे ब्रिज के निर्माण को जल्द शुरू कराने की मांग की तब अजय अग्रवाल ने नेशनल हाईवे के अधिकारियो से वार्ता कर टूटे पुल को शीघ्र बनाने की मांग की थी। भाजपा नेता लगातार हाईवे के अधिकारियों के संपर्क में थे जिसके चलते अब रेलवे ब्रिज का निर्माण कार्य तेजी से प्रारंभ हो गया है।

लालगंज पहुंचे अजय अग्रवाल ने बन रहे रेलवे ब्रिज का जायजा लिया और बताया कि पुल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है लेकिन फिर भी जून माह में ही निर्माण कार्य पूरा हो पाएगा। उन्होंने बताया कि रेलवे ब्रिज के निर्माण का कार्य नई दिल्ली की सीडीएस कंपनी करा रही है। फूटिंग और पिलर खड़े करने का काम तेजी से चल रहा है। इस बार पुराने पुल की सरहद से 8 फुट बढ़ाकर बाईपास रेलवे ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। अजय अग्रवाल ने आगे कहा कि वास्तव में बाईपास रेलवे ब्रिज टूटने से लालगंज में दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है और लोगों को भारी मुसीबत उठानी पड़ रही है। अभी लोगों को दो-तीन माह और जाम से जूझना पड़ेगा तथा पुल बन जाने पर लोगों को बहुत राहत मिलेगी तथा जाम से हमेशा के लिए मुक्ति मिल जाएगी |

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *