Vibhor Mishra, Raebareli: पुलिस अधीक्षक के उम्मीदों को पलीता लगाने में डलमऊ पुलिस अव्वल है। बीते माह हुए चोरी और लूट की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस अब फिसड्डी साबित हो रही है। यह फिर यू कहें लॉक डाउन डलमऊ पुलिस के लिए वरदान साबित हो रही है। बीते फरवरी और मार्च माह मे हुए ट्रक लूट और लाखों रुपए चोरी के मामले को पुलिस ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देशों के बावजूद भी ट्रक लूट और चोरी की घटना का खुलासा करने में पुलिस फिसड्डी साबित हुई है। बीते 24 फरवरी को डलमऊ फतेहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सुरजीपुर नहरिया के पास बदमाशों ने ट्रक चालक विजय बहादुर पुत्र रामस्वरूप निवासी निमिया अलावलपुर अपहरण कर लिया इसके साथ ही उसके पास रखे 60 हजार रुपए सहित ट्रक लूट को लूट लिया करीब 2 माह बीतने के बावजूद भी इस घटना का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी।
वहीं दूसरी तरफ 8 और 9 मार्च की बीती रात को शेरनजातपुर निवासी विष्णु शरण पाठक सीचपाल के घर से बदमाशों ने करीब 8 लाख रुपए के जेवर नगदी पर हाथ साफ कर दिया पुलिस घटना का खुलासा करने में अब टालमटोल कर रही है। ट्रक लूट और चोरी की घटना का खुलासा करने की बजाएं पुलिस मामले को ही ठंडे बस्ते में डाल कर सो गई है।थाना प्रभारी श्रीराम ने बताया कि सभी मामलो में विवेचना जारी है।