उत्तर प्रदेश

UP में जिहाद के लिए कर रहा था लोगों की भर्ती, STF ने लिया लपेटे में

मोहित गोस्वामी, बरेली: यूपी एटीएस ने गुरुवार को बरेली से इनामुल हक नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इनामुल पर जिहाद के लिए लोगों को उकसाने और आतंकी संगठनों के लिए रिक्रूट करने का आरोप है। एटीएस ने सूचना मिलने पर छानबीन शुरू की और इनामुल हक तक पहुंच गई।

एटीएस ने बयान जारी कर कहा, ‘हमें सूचना मिली थी कि मो. शोएब उर्फ अबू मुहम्मद अल हिंदी पूरी तरह रैडिकलाइज्ड है और लोगों को उकसाकर आतंकवादी संगठन के लिए रिक्रूट करने का प्रयास कर रहा है।’ बयान में बताया कि एटीएस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि इनामुल हक ही शोएब के नाम से काम कर रहा था।

एटीएस ने बताया, ‘पूछताछ में और उसकी सोशल मीडिया प्रोफाइल की छानबीन में पता चला है कि वह जिहादी विचारधारा से प्रेरित है। साथ ही वह अन्य लोगों को भी जिहाद के लिए उकसा रहा है और आतंकी गतिविधियों के लिए ट्रेनिंग देने की बातें कर रहा है।’

एटीएस ने बताया कि इनामुल के मोबाइल फोन में प्रतिबंधित आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़ा कंटेंट भी मिला है। एटीएस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 121-ए, यूएपीए की धारा 13, 16, 18, 18ए और 20 के तहत केस दर्ज किया है। कोर्ट ने आरोपी को 10 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *