उत्तर प्रदेश

गो़ंडा में देखी लोगों ने लाइव शोले, अपनी मांगों को लेकर युवक चढ़ा ऊंचे टावर पर

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में नवाबगंज क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव में मोबाइल टावर पर चढ़कर अपनी मांगें मंगवाने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाने का तरीका यहां के लोगों ने इजाद किया है।  बताते चलें कि पिछले दिनों गांव के पूरे रामप्रसाद मजरे के रंजन नाम का एक दलित युवक कुछ ही दिनों के अंतराल में दो बार टावर पर चढ़कर अपनी भूमि की पैमाइश कराने की जिद करने लगा। दबाव में प्रशासन ने उसकी जमीन की पैमाइश कराते हुए उसे किसी तरह मना कर टावर से नीचे उतारा। सोमवार  सुबह फिर एक मूलचंद यादव नाम का एक व्यक्ति पुनः उसी टावर पर चढ़ गया। वह भी अपने जमीन की पैमाइश की मांग करने लगा। सूचना पर घबराई पुलिस नीचे से उसे घंटों मनाती रही।

पुलिस बल उसे कई घंटे तक मनाता रहा

इस दौरान तहसीलदार तरबगंज, एसओ राकेश सिंह, हलका दरोगा अजय पांडे और पुलिस बल उसे कई घंटे तक मनाता रहा।  मूलचंद यादव इससे पहले टावर पर चढ़े रंगा का विपक्षी बताया जाता है। बताया जाता है पिछली बार जब रंगा टावर पर चढ़ा था और उसी दिन उसके जमीन की पैमाइश हो गई थी। इससे असंतुष्ट गांव के प्रधान ने लेखपाल को मौके पर धमकी भी दी थी। जिसका मुकदमा लेखपाल थाने में दर्ज कराया गया था। लोगों के अनुसार प्रधान द्वारा अपने चहेतों के बचाव के लिए उन्हें भी टावर पर चढ़ा दिए जाने की धमकी दी गई थी। सोमवार की घटना को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि दोपहर बाद मूलचंद को किसी तरह उतार लिया गया। एसओ ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *