नई दिल्ली: तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे और सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ से नवाजे गए अटल बिहारी वाजपेयी अब हमारे बीच नहीं रहे। भारतीय जनता पार्टी के पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष वाजपेयी ने दिल्ली के एम्स में गुरुवार शाम 5:05 बजे अंतिम सांस ली। वाजपेयी के निधन पर केंद्र सरकार ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है। अंतिम दर्शनों के लिए उनका पार्थिव शरीर दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर रखा गया है। शाम को 4 बजे अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। पढ़िए पल-पल का लाइव अपडेट।
दिल्ली गेट पहुंची पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा, साथ चल रहे लोग लगा रहे हैं अटल बिहारी अमर रहें और भारत माता की जय के नारे
आईटीओ से दिल्ली गेट की ओर बढ़ रही है पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा, सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोग मौजूद, कुछ ही देर में स्मृति स्थल पहुंचेगी अटल की अंतिम यात्रा
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में भारी भीड़, यात्रा में साथ चल रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, सीएम शिवराज सिंह चौहान, सीएम देवेंद्र फडणवीस और भाजपा के कई नेता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में शामिल हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ चल रहे पैदल। कई दूसरे नेता भी साथ में हैं
अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा राजकीय सम्मान के साथ स्मृति स्थल के लिए निकली। भारतीय जनता पार्टी और दूसरी पार्टियों के नेता अंतिम यात्रा में शामिल।