राज्य

BJP विधायक लाल सिंह को पता है किसने मारा शुजात को- असदुद्दीन औवेसी

नई दिल्ली: कश्मीर में शुजात बुखारी के बाद वहां के सियासती लोगों के बयान आने जारी है। राइजिंग कश्मीर’ के संपादक शुजात बुखारी की हत्या के मामले में जिस तरह से भाजपा विधायक लाल सिंह ने पत्रकारों से कहा कि पत्रकार अपनी लाइन खींचकर पत्रकारिता करें, उसके बाद ऑल इंडिाय मजलिस ए एत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने उनपर बड़ा हमला बोला है। ओवैसी ने कहा कि लाल सिंह यह जानते हैं कि बुखारी की हत्या किसने की है, लिहाजा उनसे पुलिस को पूछताछ करनी चाहिएए। ओवैसी ने कहा कि वह शुक्रगुजार हैं कि हम हैदराबाद में हैं, जहां पत्रकारों को कोई खतरा नहीं है।

पत्रकारों को दी थी धमकी 

आपको बता दें कि जम्मू से बीजेपी के विधायक लाल सिंह चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस में घाटी के पत्रकारों को धमकी दी थी, उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर घाटी का माहौल खराब करने के लिए कश्मीर के पत्रकारों को जिम्मेदार ठहराया था। लाल सिंह के इस विवादित बयान के बाद पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी को घेरते हुए कड़ी आलोचना की थी।

पत्रकारों से बात करते हुए लाल सिंह ने कहा, ‘कश्मीर के पत्रकारों ने एक गलत माहौल बना दिया था। अब तो मैं कश्मीर के पत्रकारों को कहूंगा कि आप भी अपनी पत्रकारिता की लाइन बनाएं कि आपको कैसे रहना है। क्या आपको उस तरह से रहना है, जैसे कि शुजात बुखारी के साथ हुआ? इसलिए अपने आप को संभालें, ताकि ऐसे हालात पैदा न हों और अमन बना रहे।’

लाल सिंह के इस बयान के बाद अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रिय पत्रकारों, कश्मीर में आपके सहयोगियों को बीजेपी के एक विधायक ने धमकी दी है। लगता है शुजात बुखारी की मौत अब गुंडों के लिए दूसरे पत्रकारों को डराने का जरिया बन गई है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *