रायबरेली से आशुतोष गुप्ता : जिले के विकास के लिए सिर्फ कांग्रेस ने काम किया। सांसद सोनिया गांधी ने जनपद के विकास को गति देने के प्रयास किए। जबकि मोदी सरकार ने उसे रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यह विचार सांसद प्रतिनिधि केएल शर्मा ने जगतपुर ब्लॉक क्षेत्र में हुए कांग्रेस जन संवाद कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए।
गांव से लेकर शहर तक सांसद ने विकास के काम किए
सरायं श्रीबक्श गांव में हुई इस चौपाल में सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि गांव से लेकर शहर तक सांसद ने विकास के काम किए। इससे आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। कहा कि नरेंद्र मोदी 2 करोड़ रोजगार का वादा करके सत्ता में आये थे। परंतु हर आदमी को खेत की रखवाली के काम मे लगा कर बिना तनख्वाह का रोजगार दे दिया। छुट्टा मवेशी ताकने में लोग दिन रात एक कर रहे हैं। अच्छे दिन तो नहीं आए, लेकिन अच्छी रातें आ गईं। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि एम्स के बजट में कटौती करके मोदी सरकार ने रायबरेली के विकास में अवरोध उत्पन्न किया है। ब्लॉक अध्यक्ष राकेश राना ने कहा कि आम आदमी मंहगाई की मार से कराह रहा है। उन्हें राहत देने के लिए सरकार कोई काम नहीं रही है।