देवास: मध्य प्रदेश में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं कांग्रेस का हमला बीजेपी पर तेज होता जा रहा है। मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सोमवार को देवास में आयोजित सभा में कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा में शिवराज सिंह चौहान को जनता आशीर्वाद देने नहीं विदाई देने आ रुही है। सीएम लगातार झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं। जनता के पैसों की बर्बादी कर यात्रा निकाली जा रही है। अपने फोटो छपवाने पर ही सीएम चौहान करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं। बेहतर होता इन रुपयों से रोजगार की व्यवस्था की जाती। केंद्र सरकार को लेकर उन्होंने कहा कि नोटबंदी से व्यापारियों का धंधा तो चौपट हुआ ही है, हमारी माता-बहनों की बचत के पैसे भी बैंक में जमा हो गए। कमलनाथ ने नारा दिया कि कर्ज माफ, बिजली हाफ और भाजपा साफ।
प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन किया
खंडवा। कांग्रेस महासचिव और प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया सोमवार को खंडवा पहुंचे। उनके सामने विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी की गुटबाजी खुलकर सामने आई। शाम को गांधी भवन में उन्होंने कार्यकर्ताओं को सौगंध दिलाते हुए कहा कि हमारा उम्मीदवार सिर्फ पंजा होगा। गांधी भवन के बाहर बाबा साहेब आंबेडकर की फोटो पर माल्यार्पण के बाद मैदान में लग रहे एक स्थानीय नेता के नारों को रोककर उन्होंने बाबा साहेब के नारे लगवाए। पत्रकार वार्ता में बावरिया ने कहा कि प्रदेश में 59 लाख फर्जी मतदाता हैं। इसकी शिकायत हमने चुनाव आयोग से की है। नवजोतसिंह सिद्घू के पाकिस्तान जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी बिना बुलाए नवाज शरीफ से मिलने क्यों पहुंच गए थे। भारतीय जनता पार्टी को पहले नरेंद्र मोदी से इस्तीफा मांगना चाहिए।
“भाजपा सरकार से हमें क्या मिला सिर्फ एक भाषण”
सागर/देवरीकलां। सोमवार को न्याय यात्रा लेकर सागर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने देवरी में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के भाषण पर तंज कसते हुए कहा कि साढ़े 14 साल में भाजपा सरकार से हमें क्या मिला सिर्फ एक भाषण, जो लाड़ली लक्ष्मी से शुरू होकर जननी एक्सप्रेस तक का है। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह जनता से आशीर्वाद मांगने निकले हैं, हम उनसे पूछना चाहते हैं कि अब काहे का आशीर्वाद, मध्यप्रदेश में महिलाओं के साथ निरंतर उत्पीड़न की घटनाएं हो रही हैं। क्या इसके लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं या फिर गरीबों के नाम गरीबी रेखा से काट कर उनका राशन-पानी बंद कराने का आशीर्वाद मांग रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि शिवराज सिंह चुनाव को देखते हुए प्रदेश सरकार का खजाना लुटाने में लगे हैं।