सम्पूर्ण विश्व में 21 जून सोमवार को 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। भारत में इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। इस साल योग दिवस की थीम ‘योग फॉर वेलनेस’ है जो शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए योग का अभ्यास करने पर केंद्रित है। पीएम मोदी ने कहा कि सबको साथ लेकर चलने वाली मानवता की इस योग यात्रा को हमें ऐसे ही अनवरत आगे बढ़ना है. कोई भी स्थान हो, कोई भी परिस्थिति हो, कोई भी आयु हो, हर एक के लिए योग के पास कोई न कोई समाधान जरूर है। आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहा है तो योग उम्मीद की एक किरण बना हुआ है। 2 वर्ष से दुनियाभर के देशों में और भारत में भले ही बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित न हुआ हो लेकिन योग दिवस के प्रति उत्साह जरा भी कम नहीं हुआ है।
कोरोना महामारी के चलते इस बार योग दिवस के मौके पर ज्यादातर कार्यक्रम वर्चुअली आयोजित हो रहे हैं। कोविड-19 महामारी के कारण सामूहिक गतिविधियों पर लगे प्रतिबंधों को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रमुख रूप से टेलीविजन कार्यक्रम हो रहे हैं।
योग करने में बड़ो के साथ-साथ काफी संख्या में बच्चों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है। देश के विभिन्न कोनों इंदौर, जयपुर, पहलगाम, पुणे, रांची, प्रयागराज, पीलीभीत, पटना आदि से रोमांच कर देने वाली तस्वीरें आयी हैं। योग के माध्यम से बच्चों ने संदेश दिया है कि यदि हम स्वस्थ रहेंगे तभी हम अपने देश को स्वस्थ रख पाएंगे, कोरोना वायरस को हराने में योग का अहम योगदान है।
उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी और लोगों से योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने लिखा, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। योग, भारतीय मनीषा द्वारा विश्व को प्रदान किया गया वह अमूल्य उपहार है जो शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रखता है। आइए, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हम सभी ‘योग’ को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लें।