भले ही फुटबॉल में भारत की हुकूमत न हो लेकिन उसकी अंडर-20 टीम टीम ने इस खेल की दिग्गज अर्जेटीनी टीम को 2-1 से हराकर सबको चौंका दिया। भारतीय टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 10 खिलाडि़यों में सिमटने के बावजूद सीओटीआइएफ कप फुटबॉल टूर्नामेंट में जीत हासिल की। भारत के लिए दीपक तांगड़ी ने चौथे और अनवर अली ने 68वें मिनट में गोल किए।
विश्व चैंपियन अर्जेटीना को हराया
फ्योयड पिंटो की कोचिंग वाली भारतीय टीम ने छह बार की अंडर-20 विश्व चैंपियन अर्जेटीना को हराया। यह टीम 2006 के विश्व कप खिलाड़ी लियोनेल स्कालोनी और पूर्व स्टार मिडफील्डर पाब्लो ऐमार की कोचिंग में खेलती है। हालांकि इससे पहले इसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम मर्सिया के खिलाफ 0-2 और मॉरीतानिया के खिलाफ 0-3 से हार गई थी। पिछले मैच में उसने वेनेजुएला से गोलरहित ड्रॉ खेला था।
Celebrations after a HISTORIC win over @Argentina yesterday.#BackTheBlue #WeAreIndia pic.twitter.com/Z893qkPEx9
— Indian Football Team (@IndianFootball) August 6, 2018
इस मैच की बात करें तो तांगड़ी ने एन मिताइ के कॉर्नर पर हेडर के जरिये पहला गोल किया। इस गोल के बाद भारत ने पहले हाफ में तेजी से हमले बोलने शुरू कर दिए। दूसरे हाफ की शुरुआत में ही अली ने कप्तान अमरजीत सिंह के पास पर मूव बनाया लेकिन उसे गोल में नहीं बदल सके। इसके बाद अनिकेत जाधव को 54वें मिनट में रेड कार्ड दिखाया गया और यहां से भारत को 10 खिलाडि़यों के साथ मुकाबला खेलना पड़ा। भारतीय गोलकीपर प्रभसुखम गिल ने कई अहम बचाव करके अर्जेटीना को गोल से महरूम रखा। इसी बीच 68वें मिनट में अली ने फ्री किक के जरिये गोल करके भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद अर्जेंटीना ने एक गोल करके मुकाबले में वापसी की लेकिन उसे भारतीय टीम ने खेल के आखिर तक कोई और गोल नहीं करने दिया।