इंटरनेशनल

हमले के बाद यूक्रेन की भारत से अपील, हालात संभालने में करिए हमारी मदद

यूक्रेन को लेकर बढ़ते तनाव के बीच नई दिल्ली में यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि नई दिल्ली और रूस के बीच विशेष संबंध हैं। ऐसे में नई दिल्ली हालात को नियंत्रित करने में अधिक सक्रिय भूमिका निभा सकती है। पोलिखा ने कहा है कि हम पीएम नरेंद्र मोदी से अपील करते हैं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को जल्द से जल्द हमारे राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से संपर्क कराएं।

यूक्रेन-रूस विवाद पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने कहा है कि इस मसले का शांतिपूर्ण तरीके से समाधान निकालना जरूरी है। भारत ने कहा है कि कूटनीतिक हल समय की आवश्यकता हैं। भारत ने कहा कि वो इस मामले में दोनों देशों के सपंर्क में हैं और यूक्रेन में 20 हजार से अधिक भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा था कि हम एक ठोस समाधान खोजने की दिशा में काम कर रहे हैं जो तनाव को कम कर सकता है। अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए शांतिपूर्ण और कूटनीतिक हल समय की जरूरत हैं। इस मसले को केवल राजनयिक वार्ता के जरिए हल किया जा सकता है। भारत ऐसा समाधान खोज रहा है, जो सभी देशों के वैध सुरक्षा हितों का ध्यान रखे और इससे तनाव भी कम हो जाए।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *