मध्य प्रदेश

इंदौर में अवैध खनन रोकने गई टीम पर दबंगों ने किया पथराव

अजय सिंह, इंदौर : अवैध खनन रोकने गई खनिज विभाग की टीम पर कैलोद करताल क्षेत्र में कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। पथराव में तेजाजी नगर पुलिस थाने के वाहन के कांच फूट गए। विवाद के बीच टीम मौके से दो पोकलेन और एक डंपर जब्त करके ला रही थी, तब कुछ लोगों ने टीम के साथ विवाद और झूमाझटकी भी की। विवाद करने वालों में दो युवक पूर्व मंत्री और राऊ विधायक जीतू पटवारी के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। जबकि पूर्व मंत्री ने दोनों युवकों से परिचय होने से इन्कार किया है। पुलिस ने दोनों युवकों और उनके साथियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज किया है। उधर, देर रात शासन ने खनिज अधिकारी का तबादला कर दिया। घटना शुक्रवार दोपहर तीन बजे की है।

खनिज विभाग को सूचना मिली थी कि ग्राम कैलोद करताल में कुछ लोग अवैध खनन कर रहे हैं। विभाग ने इसकी तस्दीक करवाई तो सूचना सही निकली। इसके बाद खनिज निरीक्षक आलोक अग्रवाल अपनी टीम और तेजाजी नगर थाना पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे। टीम वहां से 2 पोकलेन और एक डंपर जब्त कर लाने लगी। तभी कुणाल पटवारी और चेतन पटवारी अपने साथियों के साथ वहां पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक आरोपित जब्त वाहनों को छुड़वाने का प्रयास कर रहे थे।

जब अधिकारी नहीं माने तो आरोपितों ने उनके साथ झूमाझटकी की और टीम पर पथराव कर दिया। पथराव में तेजाजी नगर थाने के वाहन एमपी 03 ए 8715 के कांच फूट गए। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। शाम को पुलिस ने आरोपित कुणाल और चेतन के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम में केस दर्ज कर लिया।

मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। सरनेम समान होने की वजह से बार-बार मेरा नाम ऐसे विवादों में घसीटा जाता है। न वे युवक मेरे परिवार के हैं और न ही कोई परिचय है। पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री व राऊ विधायक

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *