देश

राजनीति छोड़ दूंगी पर कांग्रेस नहीं- शर्मिष्ठा मुखर्जी

नई दिल्ली: प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम के जाने की बहस शांत नहीं हुई है और उनकी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी के बीजेपी जॉइन करने की खबर वायरल हो गई। इस खबर में पश्चिम बंगाल से चुनाव लड़ने की संभावना भी जताई गई। जानकारी के अनुसार शर्मिष्ठा अभी दिल्ली से बाहर रानीखेत में हैं। वहां से उन्होंने ट्वीट किया, ‘पहाड़ों पर खूबसूरत शाम का आनंद ले रही थी, तभी अचानक एक न्यूज आई कि मैं बीजेपी जॉइन कर रही हूं। मैं राजनीति में आई इसलिए हूं, क्योंकि मैं कांग्रेस में विश्वास करती हूं। पार्टी छोड़ने से बेहतर होगा कि राजनीति ही छोड़ दूं।’

इसके बाद पिता प्रणब मुखर्जी को टैग कर दो और ट्वीट किए। ट्वीट में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आज की इस घटना के बाद अब प्रणब मुखर्जी को भी इस बात का अच्छी तरह अहसास हो गया होगा कि बीजेपी डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट किस तरह ऑपरेट करता है। आरएसएस वाले भी यकीन नहीं करेंगे कि आप अपनी स्पीच में उनके विचारों को एंडॉर्स करने जा रहे हैं। आपकी स्पीच तो भुला दी जाएगी, लेकिन उसके विजुअल्स हमेशा रहेंगे और उन्हें फर्जी बयानों के साथ सर्कुलेट किया जाता रहेगा।

एक अन्य ट्वीट में पिता को टैग करते हुए उन्होंने आगे लिखा कि नागपुर जाकर आप बीजेपी और आरएसएस को आज जैसी फर्जी स्टोरीज प्लांट करने और अफवाहें फैलाने की खुली छूट देने जा रहे हैं और कहीं न कहीं उन पर यकीन भी कर लिया जाएगा और यह तो सिर्फ शुरुआत है। इस मामले में शर्मिष्ठा से पहले प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने ट्वीट किया था कि इस अफवाह को लेकर शर्मिष्ठा से बात की, वह एक समर्पित कांग्रेस कार्यकर्ता हैं और वह कांग्रेस की आइडियॉलजी में विश्वास रखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *