उत्तर प्रदेश

मुझे वरुण गांधी के भविष्य की चिंता नहीं- मेनका गांधी

सुल्तानपुर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वरिष्ठ नेता और गांधी परिवार की बहू मेनका गांधी (Maneka Gandhi) अभी सुल्तानपुर से सांसद हैं। भाजपा ने उन्हें फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है। वह, प्रचार में नुक्कड़ सभाएं तो कर ही रहीं हैं, दरवाजे-दरवाजे जाकर लोगों से व्यक्तिगत रूप से भी मिल रही हैं। वह कहती हैं कि लोगों से सीधा संवाद ही जीत पक्की करती है। अपने बेटे वरुण गांधी (Varun Gandhi) के बारे में मेनका गांधी ने कहा कि उनका कद बड़ा है। उनके भविष्य की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर खुलकर बातचीत की। पेश है बातचीत के कुछ अंश:

सवाल: वरुण गांधी इस चुनाव में आपकी कैसे मदद कर रहे हैं?
जवाब: वरुण इस चुनाव में आना चाहते हैं, लेकिन अभी मौसम के कारण उन्हें परेशान नहीं करना चाहती हूं। फिलहाल, प्रचार अच्छा चल रहा है। अगर जरूरत पड़ेगी तो देखेंगे।

सवाल: वरुण गांधी के राजनीतिक भविष्य को लेकर आप कितनी चिंतित है?
जवाब: उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं हूं। वरुण का कद बड़ा है। उनमें अक्ल और धैर्य भी है। वह देश से प्यार भी करते हैं। जो भी करेंगे, अच्छा करेंगे।

सवाल: भारतीय जनता पार्टी को इस चुनाव में आप कितनी सीटों पर विजयी होते देख रही हैं?
जवाब: पार्टी ने 400 पार का लक्ष्य रखा है। अच्छा होगा अगर लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं। यदि मैं ज्योतिषी होती तो कितना मजा आता। नहीं! (हंसते हुए)

सवाल: रायबरेली और अमेठी को गांधी परिवार का गढ़ माना जाता है, लेकिन कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर सीमित है, इसे कैसे देखती हैं?
जवाब: एक सीट से चुनाव लड़ तो रहे हैं न। अमेठी के बारे मैं कौन होती हूं कुछ कहने वाली। मैं तो अपने तक ही सीमित हूं।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *