Ashutosh Gupta, Raebareli: डलमऊ के वीआईपी घाट पर गंगा आरती के साथ मेले की शुरुआत हो गई जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने गंगा घाट पर पहुंचकर गंगा आरती की और मेले की शुरुआत की। डलमऊ में लगने वाले ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा मेला की तैयारियां पूरी हो चुकी है, सुबह से ही स्नान प्रारंभ हो जाएगा। गुरुवार शाम को जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने वीआईपी घाट पर पहुंचकर गंगा आरती की तीर्थ पुरोहित के द्वारा विधि विधान से व वैदिक मंत्रोचार विधि से मां गंगा के आंचल में आरती का कार्य कराया गया है।
नगर पंचायत अध्यक्ष ब्रजेश दत्त गौड़ के निर्देशन पर हुई मेले की तैयारियां की व्यवस्था चाक-चौबंद दिखी, गंगा आरती के बाद मेला महोत्सव स्थल पर हवन पूजन का कार्य विधि विधान से किया गया। जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़, अधिशासी अधिकारी आरती श्रीवास्तव व बड़ी संख्या में प्रशासनिक अमला मौजूद रहा, हवन पूजन के बाद जिलाधिकारी ने मेला महोत्सव की शुरुआत की जिसमें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार एवं नाट्य कला अकैडमी लखनऊ प्रयागराज के कलाकारों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
प्रशासन की लापरहवाही से श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी
डलमऊ के गंगा घाटों पर स्नान करने के लिए दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को उस समय बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ा जब पुलिस प्रशासन के द्वारा समय से पूर्व ही विभिन्न पार्किंग मार्गों की तरफ वाहनों को डायवर्जन कर दिया गया। मुराई बाग मुख्य चौराहे से तहसील मुख्य मार्ग पर शाम 6:00 से वाहनों का प्रवेश वर्जित होना था लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा दोपहर से ही वाहनों को डायवर्जन कर देने की वजह से आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु अपने अपने तीर्थ पुरोहितों के ठिकाने पर जाकर डेरा डालते हैं लेकिन प्रशासनिक अमले द्वारा रूट डायवर्जन कर देने की वजह से जहां एक ओर श्रद्धालुओं को गंगा घाटों तक पहुंचने में समस्या हुई वही तीर्थ पुरोहितों में भी नाराजगी देखने को मिली।