National Bureau:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए 5 सदस्यीय मेडिकल बोर्ड बनाया गया है। इस बोर्ड ने गुरुवार 25 अप्रैल को कहा कि तिहाड़ जेल प्रशासन केजरीवाल को दिन में दो बार 5 दिन इंसुलिन की कम मात्रा वाला डोज दें। 5 दिन बाद फिर केजरीवाल की हेल्थ का रीव्यू किया जाएगा।
इस बीच, आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखी है। इसमें आरोप लगाया कि केजरीवाल को तिहाड़ जेल में 24 घंटे CCTV की निगरानी में रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री के लिए तिहाड़ टॉर्चर हाउस बन गया है।
AAP का आरोप था- केजरीवाल को मारने की साजिश हो रही
तिहाड़ के अफसर ने बताया कि जेल के डॉक्टर केजरीवाल की हेल्थ पर नजर रखे हुए हैं। उन्हें घर का खाना और डॉक्टर की तरफ बताई गईं दवाएं दी जा रही हैं।
इससे पहले अरविंद केजरीवाल की पत्नी और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल को जेल में मारने की साजिश हो रही है। उन्हें डायबिटीज के लिए इंसुलिन और अन्य दवाएं भी नहीं दी जा रहीं।
केजरीवाल को 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया था। 1 अप्रैल से वे तिहाड़ जेल में हैं। 7 मई तक उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ी दी गई थी।