देश

हाथरस में मौत का तांडव, घायलों से मिले मुख्यमंत्री योगी, अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा ‘भोले बाबा’

उत्तर प्रदेश के हाथरस में नारायण साकार विश्व हरि (भोले बाबा) के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या 121 पहुंच गई हैं। इनमें 108 से अधिक महिलाएं शामिल हैं। पुलिस के केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी बाबा अब तक फरार है। यहां पढ़िए हाथरस हादसे से जुड़े आज के अपडेट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथरस पहुंच गए हैं। योगी यहां घायलों से मिले और अधिकारियों से ताजा हालात की जानकारी ली।

भले ही पुलिस ने नारायण साकार विश्व हरि (भोले बाबा) के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की, लेकिन उसकी तलाश लगातार जारी है। छापेमारे जा रहे हैं।

SDM ने डीएम को रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट के अनुसार बाबा की सिक्‍योरिटी ने धक्‍का मुक्‍की की थी। इस कारण भगदड़ मची।
भोले बाबा को लेकर खबर है कि वह हादसे के बाद मैनपुरी स्थित आश्रम आ गया था। यहां वह रात भर रहा और सुबह फरार हो गया। हालांकि, कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि बाबा अभी भी मैनपुरी आश्रम में ही है।
अधिवक्ता गौरव द्विवेदी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर हाथरस भगदड़ हादसे की सीबीआई जांच की मांग की है।
पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। हालांकि, इसमें आरोपी बाबा नारायण साकार विश्व हरि (भोले बाबा) का नाम नहीं है। पुलिस ने आयोजक देव प्रकाश मधुकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 105, 110, 126(2), 223 और 238 के तहत केस दर्ज किया गया है।
हादसे के बाद से भोले बाबा फरार है। उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पता चला है कि वह मैनपुरी के आश्रम में ही मौजूद है। मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने जांच में तेजी के निर्देश दिए हैं। अब तक की जांच में पता चला है कि आयोजकों को 80 लोगों की भीड़ जुटाने की अनुमति मिली थी, लेकिन ढाई लाख लोग जुट गए थे।

इस बीच, एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। केंद्र सरकार ने गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम भेजी है। कुछ अधिकारी मौके पर गए हैं, जबकि कुछ जिला अस्पताल पहुंचे हैं।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *