Ashutosh Gupta, Raebareli: एक राजा के तौर पर उसके कर्तव्यों को कृतार्थ करते हुए शिवगढ़ के राजा पूर्व एमएलसी राकेश प्रताप सिंह ने डलमऊ स्थित सभी 644 जरूरत मंदों निःशुल्क भूमि का पट्टा उनके नाम करने का फैसला किया है। ताकि उन सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सके और उनके आगे के भविष्य में भूमि को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। आप को बता दे आने वाले 21 अक्टूबर को डलमऊ नगर पंचायत में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का कार्यक्रम निर्धारित क्या गया है।जिसकी रूप रेखा लगभग तय हो गई है ।
इस मौके पर राजा शिवागढ़ स्वयं ही सभी 644 जरूरतमंदों को पट्टा वितरित किए जायेंगे। डलमऊ क्षेत्र काम काज देखने वाले राजा के अति प्रिय शंकर दादा ने बताया की डलमऊ के लोगों को राजा का ऋणी होना चाहिए क्योंकि उन्होंने आने वाली परेशानी से लोगों को मुक्त कर दिया। यह खबर सुनते ही डलमऊ के लोगों में खुशी का माहौल है। दरसल गाटा संख्या 1581 की भूमि राजा के नाम अंकित है जिस कारण वहां मौजूद आबादी को प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ लेने में परेशानी उठानी पड़ रही थी।
फ्रीडम न्यूज की टीम ने जब राजा से बात की तो उन्होंने कहा कि उनकी असली दौलत उनकी जनता के चेहरे पर पड़ने वाली मुस्कान है।मैं हमेशा अपने लोगों के साथ खड़ा हूं।