Ahmadabad Bureau: गुजरात के अहमदाबाद शहर की क्राइम ब्रांच की महिला असिस्टेंट कमिश्नर (एसीपी) कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। एक अधिकारी ने बताया कि महिला अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद करीब 200 पुलिसकर्मियों को उनके घर पर क्वारंटीन में रहने का निर्देश दिया गया है। अभी तक शहर में 46 पुलिस कर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
पुलिस कंट्रोल रूम के डिप्टी कमिश्नर विजय पटेल ने कहा, ‘महिला एसीपी से पहले शहर के पुराने क्षेत्र में (परकोटा) खड़िया पुलिस स्टेशन में तैनात एक इंस्पेक्टर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।’ उन्होंने कहा कि सिटी क्राइम ब्रांच के तहत महिला पुलिस थाने में तैनात महिला एसीपी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एसवीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने कहा कि अभी तक 46 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 11 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं। पटेल ने कहा कि संभव है कि एसीपी को संक्रमण परकोटा शहर में ड्यूटी के दौरान हुआ हो, इसीलिए उस क्षेत्र में दो सप्ताह के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है।
बता दें कि गुजरात में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 191 नए मामलों के साथ कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 2,815 हो गई है। यहां आज कोरोना संक्रमण से पीड़ित 15 लोगों की मौत हो गई जिसके साथ इस जानलेवा महामारी की वजह से मृतकों की कुल संख्या 127 हो गई है।