ज़िंदगी ज़िंदादिली का नाम है कुछ ऐसा ही देखकर लग रहा है। इन शख्स को जो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया के स्टार बन चुके हैं। जिन्होंने गोविंदा के डांस को कॉपी नहीं बल्कि उनसे भी ज़्यादा इंप्रेस किया हैं अब यहां तक तो बात ठीक थी अब सब ये जानने के लिए उत्सुक होंगे आखिर ये अंजान सा शख्स हैं कौन?
द फ्रीडम न्यूज की टीम को खोजबीन के बाद पता चला ये शख्स हैं मध्यप्रदेश के विदिशा निवासी। 46 वर्षीय प्रोफेसर साहब संजीव श्रीवास्तव जो भाभा इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीटयूट में काम करते हैं और जिन्हें बचपन से ही एक्टिंग, नाचने-गाने का शौक है। कई बार होता है कि कई लोग परिस्थितिवश अपने टैलेंट को दबाकर आगे लाइफ़ बढ़ा लेते हैं। या यूं कहें कि पहले ऐसे टेलेंट्स के लिए बंबई जाकर ही स्ट्रगल करना पड़ता था आॅडीशन देने पड़ते थे। इतने रिस्क और तमाम समझौतों से तौबा कर कई लोग ये सब छोड़ आगे बढ़ लेते थे या कई लोगों को अपने अंदर का टैलेंट भी नहीं पता रहता था। लेकिन आज सोशल मीडिया के मंच ने सब कुछ बदल बदल के रख दिया है। कई शौकिया तौर पर ही वीडियो डाल दें और वह हिट हो गया वायरल हो गया तो समझो आपको भी आपका टैलेंट का अहसास हो जाता है। कई तो बिना बंबई जाए सोशल मीडिया की स्क्रीन के स्टार बन जा रहे हैं पैसे कमा रहे हैं।
बहरहाल हम संजीव जी की वाइफ़ अंजली जी से अनुरोध करेंगे कि आपको इतने टैलेंटेड डांसर पति मिले हैं तो अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा ट्रेनिंग ले लीजिए क्या पता अगला वीडियों जब आपका पोस्ट हो तो आप भी ऐसे ही छा जाए।