उत्तर प्रदेश

रायबरेली: योगी सरकार का बदतमीज SDM, शिक्षक को मारे सरेआम थप्पड़

डलमऊ: कुर्सी का नशा है या बद्तमीजी की पराकाष्ठा। सुशासन का दंभ भरने वाली योगी सरकार के राज में अधिकारी खुलेआम बदतमीजी करते घूम रहे हैं। वाक्या है रायबरेली की तहसील डलमऊ का जहां के एसडीएम जीत लाल सैनी की बदतमीजी का एक वीडियो बुधवार को वायरल हुआ है। इसमें वे एक शिक्षक को थप्पड़ मार रहे हैं। उनकी पिटाई का शिकार शिक्षक लालगंज ब्लाक के बहरामपुर प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर ओमप्रकाश हैं।

https://www.facebook.com/thefreedomnewslive/videos/370168556893949/

लोगों में आक्रोश

जानकारी के मुताबिक रेल कोच फैक्ट्री के सामने ओमप्रकाश की पुश्तैनी जमीन है, जिस पर उन्होंने पिलर खड़े करके कंटीले तारों से उसे घेर रखा है। वहां निर्माण के लिए 15000 ईंटा भी लगा था। शिक्षक ओमप्रकाश का कहना है कि मंगलवार को अचानक एसडीएम डलमऊ सैनी वहां पहुंचे और उन्होंने जेसीबी से उनकी जमीन के पिलर उखाड़वाकर फिंकवा दिए। साथ ही प्लॉट पर लगा 15000 ईटा भी फेंक दिया गया।

कारण पूछने पर मारपीट पर उतरे SDM

इस बात की जानकारी जब शिक्षक को हुई तो बुधवार को वह एसडीएम से मिलने पहुंच गये। रेल कोच फैक्ट्री में 16 दिसंबर को प्रधानमंत्री का आगमन है। उसी के चलते वहां तैयारियां चल रही है। घटनास्थल के पास ही तैयारियों के सिलसिले में एसडीएम जीत लाल सैनी मौजूद थे। शिक्षक का कहना है कि वह विनम्रता पूर्वक उनके पास गए और ढहाए गए निर्माण के बारे में उनसे कारण जानना चाहा। एसडीएम आगबबूला हो गए। वह अपनी गाड़ी से उतरकर शिक्षक को पीटने लगे। एसडीएम का कहना था कि वह जमीन सरकारी है। वहां पार्किंग बनेगी। इसलिए उसे ढहाया गया है। उधर शिक्षक ओमप्रकाश का कहना है कि  जमीन उसके बुजुर्गों की है जिसकी बाकायदा उसके पास खतौनी है। एसडीएम ने गलत तरीके से उनका निर्माण ढहाया है। उसे कोई नोटिस भी नहीं दी गई। सरेआम शिक्षक से मारपीट के दौरान वहां कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *