देश

केरल से राहत की ख़बर, अगले 5 दिनों में कम होगी बारिश, राहत-बचाव का काम जारी

नई दिल्ली: केरल में बाढ़ के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सैकड़ो लोग इस दैवीय आपदा में काल के गाल में समा गए हैं जबकि हजारों लापता हैं, इस बीच मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है। मौसम विभाग के अधिकारी मृत्युंजय महापात्रा ने बताया है कि आने वाले 4-5 दिनों में केरल में भारी बारिश का स्तर कम होगा और धीरे-धीरे यहां का जलस्तर भी कम हो जाएगा।

केरल में 8 अगस्त से हो रही तेज बारिश के चलते वहां आई बाढ़ और भूस्खलन से राज्य मे हाहाकार मचा हुआ है। इस बाढ़ के चलते केरल राज्य के हजारों मकान जल प्रलय में समा गए। इस प्राकृतिक आपदा के चलते राज्य में 357 से ज्यादा लोगों की मौते हो चुकी हैं जबकि हजारों लोग लापता हो गए हैं जबकि लाखों लोग बेघर हो चुके हैं। सेना ने बड़ी बहादुरी के साथ राहत और बचाव का काम संभाला है और बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया है।

केरल की इस जलप्रलय में बाढ़ पीड़ितों के लिए सेना भगवान बनकर प्रकट हुई है, रविवार को भारतीय वायुसेना के गरुड़ स्पेशल फोर्स के विंग कमांडर प्रशांत ने अलप्पुझा के बाढ़ प्रभावित शहर में छत से एक बच्चे को एयरलिफ्ट कर बचाया। इसके पहले सेना ने एक प्रेग्नेंट महिला और कई बुजुर्ग दंपतियों को एयर लिफ्ट कर उनकी जान बचा चुकी है। अभी भी सेना और एनडीआरफ का राहत और बचाव का अभियान जारी है।

 कर्नाटक के CM को किया अलर्ट
वहीं पीएम मोदी ने पड़ोसी राज्य कर्नाटक को भी बाढ़ से अलर्ट रहने को कहा, पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री एचडी कुमारस्वामी जी को राज्य के कुछ हिस्सों में बाढ़ की स्थिति के बारे में बताया गया। बचाव और राहत कार्यों में सभी संभव प्रयास जारी हैं। मैं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में उन लोगों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।

ओडिशा के CM नवीन पटनायक ने भेजी मदद
केरला बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता की घोषणा की, साथ ही उन्होंने केरल को भेजे जाने वाले 8 करोड़ रुपये के 500 मीट्रिक टन पॉलिथिन शीट का भी आदेश दिया है। इसके अलावा उन्होंने 244 अग्निशमन दल के लोग और 65 नौकाएं भी बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए भेजी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *