आशुतोष गुप्ता, रायबरेली:
अपने हौसले बुलंद कर, मंज़िल तेरे बहुत करीब है,
बस आगे बड़ता जा, यह मंज़िल ही तेरा नसीब है।
कुछ ऐसे ही जज्बे और विचार के साथ डलमऊ कोतवाली प्रभारी लालचंद सरोज के नेतृत्व में काम कर रही । रेलिंग पर चढ़कर जान देने जा रही युवती को पुलिस ने बचा लिया है। और उसे पिता को सुपुर्द कर दिया गया है।
दरअसल मामला महाराजपुर थाना सरेनी गांव का है। जहां भाई बहन में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। भाई ने फटकार कर बहन को घर से बाहर भगा दिया था। जिस पर नाराज बहन दो दिन पहले घर से गायब हो गई और तीसरे दिन डलमऊ चौकी के समीप गंगा पुल पर लगी लोहे की रेलिंग चढ़ कर जान देने का प्रयास करने लगी। लड़की पर नजर जब चौकी इंचार्ज रमेश जायसवाल की पड़ी तो चौकी इंचार्ज अपने साथ शिव यादव को लेकर उसकी ओर दौड़े। जहां उसे समझा बुझाकर कोतवाली ले आए हैं। कोतवाली प्रभारी ने सूचना परिजनों को दी। जिसपर पिता और भाई कोतवाली पहुंचे। कोतवाल ने पिता भाई और बहन को समझाया-बुझाया।
आपसी बात करने में समझ में आया की भाई और परिजनों की गलती थी। जिसपर उन्हें कोतवाल ने कहा कि जब आप लोग अपनी बहन और बिटिया को नही रख सकते हो तो क्या कर सकते हो, जब इतना कोतवाल ने कहा तो पिता और भाई के आंखों में आंसू आ गए। और अपनी बेटी को लेकर विदा हो गए।