डलमऊ: डलमऊ में गायों के अच्छे दिन आ सकते हैं। सड़कों पर दर ब दर घूमने वाली गायों को शीघ्र ही आसरा मिल जाएगा। इससे आए दिन आवारा गायों के सड़क पर आ जाने से हो रही मार्ग दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। यदि सब ठीक रहा तो जल्द ही पशु आश्रालय का निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा।
1 करोड़ 65 लाख 89 हजार रुपये की लागत
डलमऊ नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ ने बताया कि डलमऊ में पांच सौ पशुओं के निवास के लिए 1 करोड़ 65 लाख 89 हजार रुपये की लागत से कान्हा गौशाला का निर्माण कराया जाएगा। इसमें चारा खाने का स्थल, टीनशेड, बाउंड्रीवाल चारा रखने के स्थान आदि का निर्माण होगा।
मिल गई शासन से मंजूरी
कान्हा गौशाला के निर्माण के लिए शासन से मंजूरी मिल गई है। इसके लिए डीपीआर बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शासन ने एक सप्ताह में जमीन की उपलब्धता के अभिलेख व प्राकलन रिपोर्ट देने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कान्हा गौशाला के निर्माण का श्रेय क्षेत्रीय विधायक को दिया है। चेयरमैन ने बताया कि गौशाला के निर्माण के लिए डलमऊ के फतेहपुर-मुराईबाग मार्ग के निकट जमीन का चयन कर लिया गया है।