विभोर मिश्रा, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपराध के साथ अपराधी पर भी नकेल कस रही है। सरकार ने 33 गैंग को रडार पर लिया है। पूर्व सांसद अतीक अहमद के साथ ही विधायक मुख्तार अंसारी के गैंग पर चाबुक तेजी से चल रहा है।
अतीक अहमद गैंग के एक लाख के इनामी पूर्व विधायक अशरफ को जेल भेजने के साथ ही पुलिस ने पंजाब में जेल में मुख्तार अंसारी गैंग के एक हिस्ट्रीशीटर के मकान पर वाराणसी में कुर्की का नोटिस चस्पा किया है। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए गुरुवार को भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस ने माफिया से विधायक बने मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़े तथा पूर्वांचल में प्रतिबंधित मछली कारोबार का सिंडिकेट चलाने वाले सलीम तथा उसके गुर्गों राजेश गुल्ली व आनन्द मसीह पर शुक्रवार को गैंगस्टर एक्ट लगाया है। मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल से सलीम 2012 में वाराणसी कैंट विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुका है। इसके साथ ही वह मुख्तार अंसारी के तीन बड़े मुकदमों में जमानतदार भी है। मुख्तार अंसारी भी वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ चुका है।