नई दिल्ली: पूरे देश में रोज़गार ना मिलने से युवक हलकान हैं। केंद्र में बैठी भाजपा सरकार बेरोजगारी को लेकर कड़े विरोध का सामना कर रही है। इसलिए ही रोजगार देने में नाकाम नज़र आ रही सरकार के प्रधानमंत्री से लेकर मंत्री पकोड़े, पान और आचार बेचने की सलाह दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पकौड़े बेचने की सलाह के बाद बेरोजगारों को अब उन्हीं के कृषि राज्यमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अचार को रोजगार का साधन बनाने की सलाह दी है।
मध्य प्रदेश आए मंत्री शेखावत ने संवाददाताओं से कहा, ‘बेरोजगारों को अचार बेचना चाहिए। मैंने अपने एक मित्र की पत्नी को अचार बनाने की सलाह दी थी, मेरी सलाह पर महिला ने अचार का कारोबार किया तो उनकी कंपनी का टर्नओवर दो साल में दो करोड़ हो गया।’
बता दें, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा था कि अगर कोर्ई शख्स पकोड़े बेचकर कुछ कमाता है तो क्या उसे रोजगार नहीं माना जाएगा।
इस पर कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष और सोशल मीडिया में जमकर आलोचना की थी। पूर्व वित्त मंत्री पी। चिदंबरम ने कहा था कि अगर पकौड़े बेचना रोजगार है तो भीख मांगना क्या है।
इसके अलावा त्रिपुरा में भाजपा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम में सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे युवाओं को इसकी जगह पान की दुकान खोलने की सलाह दी थी।