आशुतोष गुप्ता, रायबरेली: भारत सरकार के केंद्रीय पादुका प्रशिक्षण संस्थान (CFTI)आगरा एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम संस्थान (MSME) भारत सरकार द्वारा संचालित अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण देकर स्व-रोजगार के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें योग्य प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को ट्रेनिंग दी जाती है साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को सीएफटीआइ आगरा द्वारा नि:शुल्क किट भी उपलब्ध कराई जाती है जिसके लिए प्रशिक्षण केंद्र पर एससी व एसटी के प्रशिक्षणार्थियों का नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करते हुए 200 घंटे का प्रशिक्षण देकर उन्हें भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र भी दिया जाता है।
इसी के तहत बुधवार को डलमऊ क्षेत्र गौरव पब्लिक कॉलेज में सीएफटीआई और एमएसएमई द्वारा चलाई जा रही फुटवियर डिजाइनिंग के कोर्स सैंपल मेकर के अंतर्गत ट्रेनिंग ले रहे प्रशिक्षार्थियों को सीएफटीआई आगरा द्वारा नि:शुल्क ट्रेनिंग किट व ड्रेस का वितरण डलमऊ क्षेत्र अधिकारी अशोक कुमार सिंह और डलमऊ सब इंस्पेक्टर इंसाफ अली द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी मुकेश कुमार ने किया । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक कुमार सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को नौकरी ना मिलने पर रोजगार और स्वरोजगार के विषय में जानकारी प्रदान की और प्रशिक्षणार्थियों को अपने अंदर के हुनर को पहचानने की सलाह दी ।
इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी मुकेश कुमार ने सीएफटीआई आगरा द्वारा चलाये जा रही अन्य प्रशिक्षण के विषय में बताया और प्रशिक्षणार्थियों को कोर्स से संबंधित रोजगार के विषय में बताया। इस अवसर में विद्यालय प्रबंधक राधे पाल जी, मुख्य प्रशिक्षक अरविंद जी, अंकित जी, सहायक शिक्षक मनीष कुमार सैनी जी सेंटर इंचार्ज मनीष यादव , शैलेन्द्र समेत शिवानी, लक्ष्मी गौतम ,सविता ,खुशबू अनामिका ,शिवम ,पूजा, प्रिया , लोग उपस्थित रहे|