तेलंगाना : तेलंगाना के राजनीतिक पैटर्न को देखते हुए बीजेपी यहां हिंदू वोटों के ध्रुवीकरण के प्रयास में जुट गई है। इसके लिए पार्टी ने योगी आदित्यनाथ जैसी छवि वाले साधु से नेता बने परिपूर्णानंद स्वामी को मैदान में उतारने जा रही है। भाजपा के अंदर चर्चा चल रही है कि परिपूर्णानंद स्वामी को लोकसभा चुनाव या हैदराबाद की किसी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ाया जाए। माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें सिंकदराबाद या मलकानगिरी लोकसभा सीट या फिर कारवान या चंद्रयानगुट्टा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा सकती है।
दक्षिण राज्यों में भाजपा को विपक्षी दलों से मिल रही है टक्कर
भाजपा को दक्षिण राज्यों में विपक्षी दलों से काफी टक्कर मिल रही है। कर्नाटक विधानसभा के नतीजों से उत्साहित पार्टी तेलंगाना में कमल को खिलाने की कोशिश कर रही है। ऐसे में उसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह भगवाधारी स्वामी का साथ मिल गया है। हिंदुत्व संगठनों ने फैसला लिया है कि वह उनका इस्तेमाल हिंदू वोटों को लुभाने के लिए करेगी। भाजपा के विधायक एनवीएसएस प्रभाकर स्वामी का स्वागत करने के लिए विजयवाडा के काकीनाड़ा स्थित मट्ठ पहुंच गए हैं।
हमें योगी आदित्यनाथ जैसा नेता चाहिए
भाजपा विधायक उप्पल ने कहा, ‘मैं पहले ही तेलंगाना विधानसभा के अंदर बोल चुका हूं कि हमें योगी आदित्यनाथ जैसा नेता चाहिए। समय निर्णय करेगा कि स्वामी परिपूर्णानंद कब राजनीति में आएंगे। यह फैसला उच्चतम स्तर पर लिया जाना चाहिए।’ एक सूत्र ने बताया कि 10 दिन पहले स्वामी परिपूर्णानंद ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से बंगलूरू में मुलाकात की थी। इसके अलावा हालिया आरएसएस की आंतरिक समन्वय समिति के दौरान यह निर्णय लिया गया कि उस नेतृत्व को बढ़ावा दिया जाएगा जो दक्षिण की स्थानीय भाषाओं को बोल सकता है।
निजाम की सरकार की तरह व्यवहार किया
वीएचपी के राज्य अध्यक्ष एम रामा राजू ने सोमवार को कहा, ‘के चंद्रशेखर राव की सरकार ने स्वामी को खारिज करके निजाम की सरकार की तरह व्यवहार किया है। यहां तक कि निजाम सरकार ने भी हिंदुओं के खिलाफ इस तरह के कठोर कदम नहीं उठाए थे लेकिन केसीआर अपनी पूरी शक्तियों का इस्तेमाल कर रहा है। पुलिस ने मनमाने ढंग से स्वामी को निष्कासित कर दिया। हाईकोर्ट ने निष्कासन पर रोक लगाकर राज्य सरकार के मुंह पर जोरदार तमाचा मारा है। 4 सितंबर को स्वामी काकीनाड़ा स्थित श्रीपीठम से सूर्यापेट से होकर हैदराबाद पहुंचेंगे।’
स्वामी परिपूर्णानंद आदिवासियों में काफी लोकप्रिय
दोपहर के 2.45 बजे वह हयातनगर पहुंचेंगे। इस स्थान पर बहुत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहकर उनका स्वागत करेंगे। यहां से वह विशेष पूजा के लिए नागलक्ष्मी मंदिर जाएंगे। इसके बाद वह भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे और फिर जुबली हिल्स पर स्थित अपने आश्रम जाएंगे। यहां भाजपा विधायक राजा सिंह ने स्वामी का स्वागत करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया है। बीजेपी एमएलसी एन राचंदर राव ने बताया कि स्वामी परिपूर्णानंद आदिवासियों में काफी लोकप्रिय हैं। हिंदू उनका सम्मान करते हैं। वर्तमान में राजनीति में उनके प्रवेश को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।