देश

भारी बाऱिश से गुजरात, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति, IMD ने जारी किया अलर्ट

देशभर में मानसून की बारिश जारी है। गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, ओडिशा  झारखंड सहित कई राज्यों में बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हो गए है। गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के कारण कई जिलों में नदियां खतरे के निशान से उपर बह रही है। वहीं सड़कों पर पानी बहने से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने गुरुवार सुबह तक कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम वैज्ञानिकों ने नदियों के जल स्तर में वृद्धि निचले इलाकों में बाढ़ के प्रति भी लोगों को सचेत किया है।

गुजरात में सड़कों पर दिख रहा आफत का सैलाब, भारी बारिश की है चेतावनी

गुजरात में बारिश और बाढ़ से हालात काफी बिगड़ते जा रहे हैं। कई जिलों में सैलाब का नजारा दिख रहा है। सड़कों पर सैलाब के बीच कारें बह रही हैं, घर-मकान डूब गए हैं। चारों तरफ पानी ही पानी दिख रहा है। राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं। पानी के बीच फंसे लोगों को बचाने का काम किया जा रहा है। वहीं मौसम विभाग ने अभी चार-पांच दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मछुआरों को समंदर में नहीं जाने की सलाह दी गई है। गुजरात के जामनगर, राजकोट और जूनागढ़ में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है, इनमें से सबसे खराब हालात जामनगर के हैं। जिले के 35 गांवों का संपर्क कट गया है और जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। एनडीआरएफ की 6 टीमें और वायुसेना के 4 हेलिकॉप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं। जिससे बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके।

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता सहित राज्य के अन्य हिस्सों में लगातार बारिश जारी है। मंगलवार को कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।  महानगर के कई निचले इलाकों में जल जमा हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि इस पूरे सप्ताह इसी तरह का मौसम बना रहेगा। कोलकाता में मूसलाधार बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया। इसकी वजह से स्थानीय लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

महाराष्ट्र के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में महाराष्ट्र के कई हिस्सों में नदियां उफान पर हैं। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में बारिश की आशंका जताई है। ऐसे में महाराष्ट्र के नासिक से जो तस्वीरें सामने आई हैं उन्हें देखा जा सकता है कि, नासिक में गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ने से नासिक के मंदिरों में जलभराव हुआ है। नदी के जलस्तर बढ़ने का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, नासिक में बारिश की वजह से गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ा जिसके बाद देखते ही देखते मंदिरों तक पानी पहुंच गया। वहीं अमरावती के एसपी (ग्रामीण) हरि बालाजी ने बताया कि वर्धा नदी में नाव पलटने की घटना में 3 शव बरामद हुए है। घटना आज सुबह करीब 10 बजे बेनोदा शहीद पीएस अमरावती के अंतर्गत श्री क्षेत्र झुंज में हुई। नाव पर सवार 11 लोग एक ही परिवार के थे। वैसे बता दें कि, आईएमडी ने बताया है कि, महाराष्ट्र और मुंबई के अलावा कोंकण क्षेत्र के अन्य हिस्से और पश्चिमी महाराष्ट्र में अगले दो-तीन दिन भारी बारिश’ होने की आशंका है। 

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *