उत्तर प्रदेश

योगीराज में अपराधी बेखौफ! गाजियाबाद में बदमाशों ने एक ही परिवार के 4 लोगों पर बरसाईं गोलियां, 3 की मौत, एक घायल

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के टोली मोहल्ले में घर में घुसकर बदमाशों ने एक परिवार के 4 लोगों पर गोलियां बरसाईं। गोली लगने से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खबरों के मुताबिक, टोली मोहल्ले में रईसुद्दीन पत्नी फातिमा दो पुत्रों अजरुदीन और इमरान और पुत्रवधू अफसाना के साथ दो मंजिला मकान में रहते थे। सोमवार सुबह तीन बजे छत के रास्ते आए बदमाशों ने ग्राउंड फ्लोर पर सो रहे रईसुद्दीन अजरुदीन, इमरान और फातिमा पर फायरिंग कर दी।

गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मौका मुआयना किया। इसके बाद फिंगरप्रिंट और डॉग स्क्वायड ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्र किए।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *