राज्य

EVM में गड़बड़ी हुई तो सडकों पर बहेगा खून, जिम्मेदार मोदी-नीतीश होंगे- उपेन्द्र कुशवाहा

बिहार: लगातार आ रही ईवीएम की खबरों पर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी चिंता व्यक्त की है। मगर उपेन्द्र कुशवाहा एक कदम आगे निकल गए उन्होंने एग्जिट पोल को ख़ारिज करते हुए जनता से शांति रखने की अपील की है।

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पहले बूथ लूट और अब ‘रिजल्ट लूट’ की तैयारी चल रही है। अगर रिजल्ट लूट की घटना हुई तो महागठबंधन के नेताओं से आग्रह है कि हथियार भी उठाना हो तो उठा लें।

उन्होंने पटना-महागठबंधन की प्रेसवार्ता में उपेन्द्र कुशवाहा ने चेतावनी देते हुए कहा कि जनता का आक्रोश बहुत खतरनाक है, सड़क पर खून तक बह सकता है, इसके लिए PM मोदी और सीएम नीतीश जिम्मेदार होंगे, जिला प्रशासन रहे सतर्क, धैर्य और संयम बरतने की अपील हम लोगों से करेंगे, एक्जिट पोल प्लांट है।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *