बिहार: लगातार आ रही ईवीएम की खबरों पर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी चिंता व्यक्त की है। मगर उपेन्द्र कुशवाहा एक कदम आगे निकल गए उन्होंने एग्जिट पोल को ख़ारिज करते हुए जनता से शांति रखने की अपील की है।
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पहले बूथ लूट और अब ‘रिजल्ट लूट’ की तैयारी चल रही है। अगर रिजल्ट लूट की घटना हुई तो महागठबंधन के नेताओं से आग्रह है कि हथियार भी उठाना हो तो उठा लें।
उन्होंने पटना-महागठबंधन की प्रेसवार्ता में उपेन्द्र कुशवाहा ने चेतावनी देते हुए कहा कि जनता का आक्रोश बहुत खतरनाक है, सड़क पर खून तक बह सकता है, इसके लिए PM मोदी और सीएम नीतीश जिम्मेदार होंगे, जिला प्रशासन रहे सतर्क, धैर्य और संयम बरतने की अपील हम लोगों से करेंगे, एक्जिट पोल प्लांट है।