देश

‘चुनाव में बीजेपी सिर्फ मोदी लहर के भरोसे नहीं, हर सदस्य कर रहा मेहनत’- PM मोदी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ईडी और एजेंसियों पर आरोप लगाने वाला विपक्ष आज तक एक मामले में ये साबित नहीं कर पाया है कि उनके खिलाफ गलत आरोप लगा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारत की साख ग्लोबल मंच पर बढ़ी है। उन्होंने कहा कि शायद ये पहला चुनाव है, जिसमें भारत की विदेश नीति की इतनी चर्चा हो रही है। वो इसलिए कि पिछले 10 साल में दुनियाभर में भारत की साख मजबूत हुई है।

एक अखबार को दिये इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस तर्क को भी खारिज किया कि चुनाव में बीजेपी सिर्फ मोदी लहर के भरोसे है। उन्होंने इस मसले पर पहली बार विस्तार से बात करते हुए कहा कि बीजेपी एक टीम की तरह काम करती है। इस टीम का हर सदस्य चुनाव जीतने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहा है। चुनावी अभियान में जितना अहम पीएम हैं, उतना ही महत्वपूर्ण कार्यकर्ता हैं। ये परिवारवादी पार्टियों का फैलाया गया प्रपंच है। उनकी पार्टी में एक परिवार या कोई एक व्यक्ति बहुत अहम होता है। हमारी पार्टी में हर नेता और कार्यकर्ता को एक दायित्व दिया जाता है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन पर पीएम ने कहा कि यहां ‘इंडी गठबंधन की जो पार्टियां हैं, उनकी पहचान दो चीजों से होती है। एक तो भ्रष्टाचार और दूसरा बेशर्मी के साथ झूठ बोलना।’

प्रधानमंत्री ने पिछले 10 वर्षों में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ने के विपक्ष के आरोप पर भी विस्तार से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यूपीए के समय महंगाई दर डबल डिजिट में हुआ करती थी। आज दुनिया के अलग-अलग कोनों में युद्ध की स्थिति है। इन परिस्थितियों का असर देश की अर्थव्यवस्था और महंगाई पर पड़ी है। फिर भी सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने नहीं दी। पिछले 10 वर्षों में रोजगार के अनेक नए अवसर बने हैं। लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के नए मौके बने हैं। सरकार के पहले 100 दिनों का ऐक्शन प्लान तैयार किया है, उसमें उन्होंने अलग से युवाओं के लिए 25 दिन और जोड़े हैं। हम देशभर से आ रहे युवाओं के सुझाव पर गौर कर रहे हैं। नतीजों के बाद उस पर तेजी से काम शुरू होगा।

पीएम मोदी ने डीप फेक और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के दुरुपयोग पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी का फेक न्यूज और फेक नैरेटिव से कोई लेना-देना नहीं है। पीएम ने एनबीटी से खास बातचीत में यह भी कहा कि अगर उनकी सरकार आई तो तय समय में हर हाल में महिला आरक्षण लागू होगा। उन्होंने कहा कि हमने अगले 5 वर्षों का जो रोडमैप तैयार किया है, उसमें नारी शक्ति वंदन अधिनियम की महत्वपूर्ण भूमिका है। हम देश की आधी आबादी को उसका अधिकार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

वाराणसी से बतौर सांसद अपने टर्म पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मां गंगा के आशीर्वाद से ही यहां हर काम फलीभूत होते हैं। 10 साल पहले मैंने जब ये कहा था कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है, तो वो बात भी मैंने इसी भावना से कही थी।’ उन्होंने कहा कि अब मां गंगा ने उन्हें गोद ले लिया है। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल की पहले उपेक्षा हुई। कांग्रेस की सरकार में पूर्वांचल के लोग ऐसी सुविधाएं मिलने के बारे में सोचते तक नहीं थे, क्योंकि लोगों को बिजली-पानी-सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं में ही उलझाकर रखा गया था। ये स्थिति तब थी जब इनके सीएम तक पूर्वांचल से चुने जाते थे। तब पूर्वांचल में सिर्फ नेताओं के हेलिकॉप्टर उतरते थे, आज जमीन पर विकास उतर आया है।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *