उत्तर प्रदेश

मुंह से गोलियां चलाकर एनकाउंटर कर रही है उत्तर प्रदेश पुलिस

लखनऊ: अपने कारनामों की वजह से चर्चाओं में रहने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। शुक्रवार शाम पुलिस को पता चला था कि संभल के जंगल में कुछ बदमाश छिपे हैं। इसके बाद पुलिस वहां गई तो बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया। जैसे ही पुलिस ने पिस्टल चलाई तो लाख कोशिश के बाद भी गोली चल नहीं सकी।

नहीं चली गोली तो दरोगा ने आवाज़ से ही किया एनकाउंटर

पुलिसकर्मी ने काफी कोशिश की और अंत में जब पिस्टल नहीं चली तो उन्होंने मुंह से ही गोली चलने की आवाज निकालनी शुरू कर दी। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक सब इंस्पेक्टर ठांय-ठांय की आवाज निकालकर बदमाशों को डराने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि हिस्ट्री शीटर रूखसर को बाद में पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी और एक पुलिसकर्मी को भी गोलिया लगी हैं और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन दोनों की हालत खतरे से बाहर है।

पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार देर रात वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। पुलिस ने एक वाहन को रोकने की कोशिश की तो वह रूकने की बजाय बैरियर तोड़कर भागने लगे।इसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी है। घायल बदमाश की पहचान मुदित शर्मा के रूप में हुई है।

कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में पुलिस  द्वारा एक ऐसे एनकाउंटर को अंजाम दिया गया जो अपने आप में अनोखा था। दरअसल इस एनकाउंटर के पहले पुलिस ने इसका गवाह बनने के लिए कुछ पत्रकारों को बुलाया था। जबकि आमतौर पर पुलिस एनकाउंटर को बिना किसी की मौजूदगी में अंजाम दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *