नई दिल्ली: EVM की विश्वसनियता पर उठ रहे लगातार सवाल एंव कैराना में EVM के खराब होने की वजह से चुनाव आयोग ने 73 बूथों पर दोबारा वोटिंग कराने का फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा सीटों पर सोमवार को मतदान के दौरान तक़रीबन 200 से ज्यादा वीवीपैट मशीनों में खराबी आई थी। इस मामले में चुनाव आयोग ने कैराना की 73 बूथों पर दोबारा मतदान करवाने का फैसला किया है। चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान बुधवार यानी 30 मई को ही कराए जाएंगे. उपचुनाव के नतीजे 31 मई को घोषित होने वाले हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कैराना लोक सभा उपचुनाव के लिए सोमवार को हुए मतदान के दिन वीवी पैट की खराबी के कारण शामली जिले के थानाभवन विधानसभा के बूथ नंबर 327 प्राथमिक विद्यालय सोंता, शामली विधानसभा क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल कमरा नंबर 3 के बूथ नंबर 85, ब्रह्मखेड़ा गांव के प्राथमिक विद्यालय नंबर एक के बूथ नंबर 157, लिसाढ़ गांव के प्राथमिक विद्यालय नंबर एक के बूथ नंबर 170, इस्लामपुर घसौली गांव के प्राथमिक विद्यालय के बूथ नंबर 73 पर पुनर्मतदान होगा। उन्होंने बताया कि पुनर्मतदान वाले बूथों मे सहारनपुर जिले के नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के 23 बूथ गंगोह विधानसभा क्षेत्र के 45 बूथों पर पुनर्मतदान होगा। जिला ग्राम्य विकास विभाग के परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी ने बताया कि वीवी पैट की खराबी के चलते शामली जिले के सभी पांच बूथों पर मतदान कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। शहर के माजरा रोड स्थित नवीन मंडी से चुनाव प्रेक्षक सामान्य आर गिरीश की मौजूदगी में डीएम इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर पांच पोलिंग पार्टियों को मतदेय स्थल के लिए रवाना किया गया।